बीएलओ को कराया दायित्व का बोधप्रतिनिधि, गोड्डाजिला मुख्यालय के नगर भवन में शनिवार को चार प्रखंडों के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीसी राजेश शर्मा ने बीएलओ को उनके दायित्व व कर्तव्यों को बोध कराया. कहा कि सभी बीएलओ संबंधित बूथों पर जाकर डोर टू डोर मतदाता परची बांटना है. यह काम मतदान के चार-पांच दिन पहले कर लेना है. साथ ही बताया कि सिर्फ इतने से ही बीएलओ की जिम्मेवारी खत्म नहीं हो जाती है मतदान के दिन बीएलओ संबंधित बूथों के बाहर मतदाता सुविधा केंद्र का गठन कर वोटरों को मतदान के दिन मदद पहुंचायेंगे. नि:शक्त मतदान केंद्र तक वाहन से जा सकेंगेडीसी श्री शर्मा ने कहा कि नि:शक्त वोटर को वाहन सहित मतदान केंद्र पर जाने की अनुमति होगी. बाकी सभी प्रकार की वाहनों को मतदान केंद्र के 200 गज के बाहर ही रखना पड़ेगा.विरोध करने के लिये दबायें नोटा डीसी श्री शर्मा ने बताया कि विरोध करने के लिये वोटर पुराने ढर्रे वोट बहिष्कार को न अपना कर नोटा बटन का प्रयोग करें. इससे विरोध का स्वर स्वत: रजिस्टर्ड हो जायेगा. इस दौरान सहायक स्वीप कार्यक्रम राकेश कुमार चौधरी भी शामिल थे………….तसवीर:27 में बताते डीसी मौजुद उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार,28 में जानकारी प्राप्त करते बीएलओ
BREAKING NEWS
ओके:: बीएलओ बांटेंगे वोटर परची
बीएलओ को कराया दायित्व का बोधप्रतिनिधि, गोड्डाजिला मुख्यालय के नगर भवन में शनिवार को चार प्रखंडों के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीसी राजेश शर्मा ने बीएलओ को उनके दायित्व व कर्तव्यों को बोध कराया. कहा कि सभी बीएलओ संबंधित बूथों पर जाकर डोर टू डोर मतदाता परची बांटना है. यह काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement