7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलटीकरी में तीन घर सहित छह बकरी जल कर राख, नुकसान

50 हजार रुपये से अधिक संपत्ति की क्षति का अनुमान महगामा : प्रखंड के बेलटीकरी गांव में सोमवार की दोपहर हुई अग्निकांड में तीन घर जल कर राख हो गया. इस अग्निकांड में छह बकरी भी जल कर राख हो गया. अग्निकांड में गनौरी बैठा, रूस्तम बैठा, नागेश्वर पासवान का घर जला है. गनौरी के […]

50 हजार रुपये से अधिक संपत्ति की क्षति का अनुमान

महगामा : प्रखंड के बेलटीकरी गांव में सोमवार की दोपहर हुई अग्निकांड में तीन घर जल कर राख हो गया. इस अग्निकांड में छह बकरी भी जल कर राख हो गया. अग्निकांड में गनौरी बैठा, रूस्तम बैठा, नागेश्वर पासवान का घर जला है. गनौरी के घर से ही आग शुरू हुआ. घर में रखे कपड़े, धान, पुआल व अनाज सहित बकरी जल कर राख हो गया है. कुल 50 हजार से अधिक की संपत्ति को नुकसान पहुंचने का अनुमान है. वहीं सिकंदर पासवान के घर भी रखे अरहर का फसल जल कर राख हो गया. करीब चार क्विंटल गेहूं भी जल कर राख हो गया. हालांकि ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया लिया गया है.
अग्निकांड के बाद परिवार तबाह हो गया है. पीड़ित परिवार खुले आसमान में रहने को विवश हैं. रहने के लिए किसी के पास घर नहीं है. अग्निकांड की जानकारी दमकल विभाग को दी गयी थी, तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. जब अग्निकांड की घटना हुई तो गनौरी बैठा घर पर नहीं था. काम करने पूरा परिवार गया था. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि सूचना प्रखंड प्रशासन को दी गयी है, लेकिन अब तक किसी ने भी प्रभावित परिवारों का हाल नहीं पूछा है. फिलहाल पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं.
बोले बीडीओ
बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने कहा कि जांच कर प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिया जायेगा. अग्निकांड की मुझे जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें