जेरेडा के इंजीनियर करेंगे सिस्टम इंस्टॉल
Advertisement
सोलर की रोशनी से जगमग होगा जेल जोर-शोर से तैयारी जारी
जेरेडा के इंजीनियर करेंगे सिस्टम इंस्टॉल गोड्डा : गोड्डा सदर अस्पताल की तरह अब समाहरणालय व जेल भी रोशनी से जगमगायेगा. पहले लाइट नहीं रहने पर जेनरेटर का सहारा लेना पड़ता था. जेनरेटर में सरकार की मोटी रकम खर्च हो जाती थी, लेकिन अब बहुत ही जल्द सोलर प्लेट समाहरणालय के जरूरत के हिसाब से […]
गोड्डा : गोड्डा सदर अस्पताल की तरह अब समाहरणालय व जेल भी रोशनी से जगमगायेगा. पहले लाइट नहीं रहने पर जेनरेटर का सहारा लेना पड़ता था. जेनरेटर में सरकार की मोटी रकम खर्च हो जाती थी, लेकिन अब बहुत ही जल्द सोलर प्लेट समाहरणालय के जरूरत के हिसाब से लगाया जायेगा. यह जेरेडा के देखरेख में होगा. संभवत: अगले माह काम भी शुरू हो जायेगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गयी है. सोलर प्लेट व बैटरी के सारे समान भी समाहरणालय में आ गये हैं.
पूरे समाहरणालय में इसकी आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने को लेकर बैटरी व प्लेट मंगाये जाने हैं. जेरेडा की ओर से आये इंजीनियर इस सिस्टम को इंस्टॉल करेंगे. पहले चरण में समाहरणालय तथा दूसरे चरण में जेल में भी आपूर्ति इसी सिस्टम से होगी. यह बेहतर बात है. अधिक क्षमता वाले प्लेट व बैटरी का प्रयोग इस कार्य के लिये किये जा रहे हैं. सोलर प्लेट समाहरणालय की छत पर लगाये जायेंगे. साथ ही एक रूम में बैटरी आदि का कनेक्शन किये जाने के बाद आपूर्ति पूरे भवन में बहाल कर दी जायेगी.
”टेंडर रांची से ही किया गया है.समान आदि को गिरा दिया गया है. जेरेडा कंपनी को काम करना है. कंपनी के इंजीनियर आकर पूरे सिस्टम को इंस्टॉल करेंगे. जेल व समाहरणालय दोनों स्थानों पर सोलर प्लांट लगाया जाना है.”
-मनोज कुमार, नजारत उप समाहर्ता, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement