7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :श्रावणी मेले को लेकर अधिकारियों ने किया स्थल का मुआयना

Giridih News :जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल झारखंडधाम में आषाढ़ मास के चौथे सोमवार को लगनेवाले श्रावण मेले को लेकर पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया. झारखंडधाम में एक माह तक चलनेवाले श्रावणी मेला के मद्देनजर प्रशासनिक पहल इस बार काफी तेज हो गयी है. एसडीएम अनिमेष रंजन ने सोमवार को झारखंडधाम मंदिर निरीक्षण के लिए पहुंचे.

जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल झारखंडधाम में आषाढ़ मास के चौथे सोमवार को लगनेवाले श्रावण मेले को लेकर पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया. झारखंडधाम में एक माह तक चलनेवाले श्रावणी मेला के मद्देनजर प्रशासनिक पहल इस बार काफी तेज हो गयी है. एसडीएम अनिमेष रंजन ने सोमवार को झारखंडधाम मंदिर परिसर, गर्भ गृह, परिक्रमा स्थल, शिवगंगा, प्रवेश द्वार, निकासी द्वार, पार्किंग स्थल आदि का मुआयना किया और मेले के दृष्टिकोण से हर पहलू पर बिंदुवार विचार किया.

प्रबंध समिति को दिया गया निर्देश

सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने, स्त्री और पुरुष की कतार अलग-अलग लगवाने, कंट्रोल रूम बनाने, मेले के परिसर को स्वच्छ बनाने का एसडीएम ने प्रबंधन समिति को निर्देश दिया. जमुआ के बीडीओ अमल जी ने दो दिनों में कंट्रोल रूम बनाने का भरोसा दिया. सीओ संजय पांडेय ने कहा कि झारखंडधाम मंदिर जाने के चार रास्ते हैं. कोई भी दुकानदार सड़क और पीसीसी पर दुकान दुकान लगाकर सड़क का अतिक्रमण नहीं करें. कहा कि शिवगंगा तालाब में नहाकर और चंद्रकूप से जल लेकर कतारबद्ध हो जाएंगे, जिन्हें मुख्य द्वार से बारी-बारी से प्रवेश कराया जायेगा. मेले में पेयजल, स्वच्छता और सुरक्षा की पूरी सुविधा मयस्सर रहेगी. ऐसा निर्देश अधिकारियों ने प्रबंध समिति को दिया है.

सुबह चार बजे ही लगा दिया जायेगा बैरियर

हीरोडीह थाना प्रभारी महेशचंद्र ने कहा कि सुबह चार बजे से ही सड़क की उतर-दक्षिण दिशा में बैरियर लगा दिया जाएगा, ताकि कोई भी दो चक्का व चार चक्का वाहन प्रवेश नहीं कर सके. इससे जाम लगने की कोई संभावना नहीं रहेगी. मौके पर स्थानीय मुखिया आशुतोष कुशवाहा, पंसस राजेश वर्मा, सहायक अंचल निरीक्षक प्रशांत कुमार, हल्का कर्मचारी संजय कुमार साव, प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेश पंडा, पूर्व अध्यक्ष सुभाष पंडा, पंकज पंडा, सुनील पंडा, सुजीत पंडा, कृष्णा पंडा, नागो सिंह, उज्ज्वल कुमार, मोती पंडा, रवींद्र पंडा, रवि पंडा, किशुन पंडा, बंटी पंडा, ललन पंडा सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel