बुधवार को महासंघ भवन में राजस्व उपनिरीक्षकों की जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया जायेगा. बैठक को सफल बनाने में राजस्व उपनिरीक्षक जुट गये हैं. जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष अमर किशोर प्रसाद सिन्हा ने बताया महासंघ भवन में राजस्व उपनिरीक्षकों की बैठक में जिले के सभी अंचल के राजस्व उपनिरीक्षकों को उपस्थित रहना है. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा किया जायेगा. समस्याओं को प्रमुखता से रखने का निर्णय लिया इधर बेंगाबाद के राजस्व उपनिरीक्षकों ने आपस में बैठक करते हुए उक्त बैठक में भाग लेने और अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखने का निर्णय लिया. मौके पर सुरेन्द्र यादव, अशोक दास, रोहित कुमार, विजय मुर्मू, केवल राउत उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

