गावां प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हरितालिका तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखा. महिलाएं कई दिन पहले से त्योहार की तैयारियों में जुटी थी. उन्होंने हाथों में मेहंदी रचाई और पैरों में आलता लगाया. दुल्हन की तरह सोलह श्रृंगार कर शाम को घरों में पूजा-अर्चना की.
घरों में बनाये गये तरह-तरह के पकवान
घरों में त्योहार का विशेष माहौल रहा. विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए गए. महिलाओं का मानना है कि सबसे पहले देवी पार्वती ने इस व्रत को रखा था. इस दौरान ने महिलाओं ने मंदिरों में गौरी-शंकर का पूजन किया. प्रसाद का भोग लगाया और देवी पार्वती को सुहाग सामग्री भी समर्पित की. शिव मंदिरों में आई महिलाओं ने हरतालिका व्रत के पर्व पर सूर्योदय से पहले उठकर नहा- धोकर पूरा श्रृंगार किया. इंदु पांडेय, ममता देवी, किरण देवी, रेणु देवी और पूजा देवी ने बताया कि उन्होंने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा है. भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर परिवार की खुशहाली की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

