17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :प्रखंडों में रोशन हुए इलाके, घर-घर हुई लक्ष्मी की पूजा

Giridih News : गांडेय व बगोदर प्रखंड में धूमधाम से दिवाली मनायी गयी.इस दौरान महिलाओं व बच्चियों ने घरौंदे व दीया-बाती व रंगोली से घरों को सजाया और लक्ष्मी पूजा के साथ पशुओं को सिंदूर तेल देकर चुमावन किया.

प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली की धूम रही. प्रखंड के गांडेय, अहिल्यापुर, बुधुडीह, महेशमुंडा, ताराटांड़ समेत विभिन्न गांवों में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान महिलाओं व बच्चियों ने घरौंदे व दीया-बाती व रंगोली से घरों को सजाया और लक्ष्मी पूजा के साथ पशुओं को सिंदूर तेल देकर चुमावन किया. बच्चों और युवाओं ने अपने घरों में जमकर आतिशबाजी की. इधर, दुकान प्रतिष्ठान में व्यापारियों ने विधि-विधान के साथ लक्ष्मी गणेश की पूजा-अर्चना की.

लक्ष्मी के आगमन व दरिद्रता को दूर करने का टोटका

दीपावली मूल रूप से मां लक्ष्मी की पूजा से जुड़ा है. इलाके में घरों को सजाने के साथ मां लक्ष्मी एवं पशुओं की पूजा की जाती है .इस दौरान घरों में खीर व मिठाई बनाकर प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है. परंपरा के अनुरूप लोग लक्ष्मी के आगमन एवं दरिद्रता को दूर करने के लिए पुराने झाड़ू, सूप, टोकरी बजाकर दलिदर दलिदर बहरो, लक्ष्मी लक्ष्मी ढुक ढुक का नारा लगाते हुए घर से खेत की ओर जाते हैं और दरिद्रता को फेंककर खेतों से धान की बालियां घर लाते हैं और दरवाजे में टांगते हैं.

बगोदर में धूमधाम से मनायी गयी दीपावली

बगोदर समेत आसपास के इलाके में प्रकाश पर्व दीपावली धूमधाम के साथ मनायी गयी. इसे लेकर बगोदर में काफी चहल-पहल भी रही. देर शाम घर और प्रतिष्ठानों में मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा-अर्चना विधि-विधान के साथ की गयी. बच्चों और बड़ों ने जमकर आतिशबाजी की. इसके अलावे मुंडरो और घंघरी में मां काली की पूजा-अर्चना की गयी. दिवाली को लेकर कई जगहों पर जुआ का भी दौर चला. इन गतिविधियों पर प्रशासन की भी नजर बनी रही. पर्व के दौरान शांति बनाये रखने के लिए जगह-जगह पुलिस भी मुस्तैद देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel