चास : चास थाना क्षेत्र में सोलागीडीह तालाब पेट्रोल पंप के पास एक 30 वर्षीय ऑटो चालक की मौत एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस शव पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. ऑटो चालक प्रदीप कुमार दास अपने किसी रिश्तेदार से मिल कर साइकिल से चास दारकु नगर स्थित आवास लौट रहे थे.
इसी क्रम में दुर्घटना हो गयी. प्रदीप कुमार दास मूल रूप से डोमाटांड़ दास टोला धनबाद का रहने वाला था और स्वामी विवेकानंद पथ में ससुराल है. काफी दिनों से चास दारकु नगर में भाड़े के मकान में रह कर पानी कंपनी का ऑटो चलाता था.