बगोदर. प्रतिबंधित मांस लदा वैन पलटा, सड़क पर उतरे आक्रोशित लोेग
Advertisement
चार घंटे जाम रखा जीटी रोड
बगोदर. प्रतिबंधित मांस लदा वैन पलटा, सड़क पर उतरे आक्रोशित लोेग बगोदर जीटी रोड पर प्रतिबंधित मांस लदा पिकअप वैन पलटने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने चार घंटे से अधिक समय तक रोड को जाम रखा. बाद में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया. बगोदर : जीटी रोड […]
बगोदर जीटी रोड पर प्रतिबंधित मांस लदा पिकअप वैन पलटने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने चार घंटे से अधिक समय तक रोड को जाम रखा. बाद में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.
बगोदर : जीटी रोड बगोदर चौराहे पर मंगलवार की अल सुबह प्रतिबंधित मांस लदा एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी़ बगोदर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और वाहन (डब्लूबी39ए-9626) को जब्त कर लिया. प्रतिबंधित मांस देखकर भाजपा, बजरंग दल व विहिप समर्थकों और स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सुबह छह से साढ़े 10 बजे तक जीटी रोड को जाम कर दिया. जिस कारण जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान युवकों ने गैंडा जीटी रोड से मवेशी लदे नौ माल वाहनों को भी पकड़ा, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए मधुबन गोशाला भेज दिया.
आक्राेशित लोगों से बातचीत करने बगोदर-सरिया एसडीएम पवन कुमार मंडल, एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा, पुलिस इस्पेक्टर कपिल पोद्दार, बगोदर थाना प्रभारी राजीव कुमार जाम स्थल पर पहुंचे़ वहीं जाम में बैठे लोगों की मांग थी कि जीटी रोड संतुरपी गैंडा में एक चेक पोस्ट बनाया जाएं, घंघरी टोल प्लाजा में वाहनों की जांच हो़ इसको लेकर एसडीपीओ ने बताया कि की मांग को वरीय पदाधिकारियों को बता दिया गया है़ क्षेत्र में मवेशियों की तस्करी नहीं होने दी जायेगी. वहीं इस कारोबार में जुड़े लोगों को चिह्नित कर धर-पकड़ को अभियान चलाया जायेगा़ जीटी रोड जाम का नेतृत्व भाजपा नेता कुलदीप साव, दुर्गेश कुमार, राजू सिंह, सुनील स्वर्णकार, सुधीर सिंह, धीरेंद्र कुमार मन्नू, गोल्डेन जयसवाल, अमित जयसवाल, शंकर पटेल, प्रवीण कुमार के अलावे सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे़ वहीं दुर्घटना में संकट मोचन मंदिर के समीप लगी कई फुटपाथ के की दुकान भी टूट गयीं हालांकि अल सुबह होने के कारण वहां कोई नहीं था, इस कारण बड़ा हादसा टल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement