10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी गिरिडीह : पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल द्वारा वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर आत्महत्या किये जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत जेपी चौक पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिला महामंत्री अशोक विश्वकर्मा […]

भाजपा सरकार के खिलाफ
जमकर की नारेबाजी
गिरिडीह : पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल द्वारा वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर आत्महत्या किये जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत जेपी चौक पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.
भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिला महामंत्री अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवारवालों से मिलने गये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मिलने नहीं दिया गया. उन्हें हिरासत में ले लिया गया. मोदी सरकार में यह कैसा लोकतंत्र व कैसा हिन्दुस्तान बनाया जा रहा है, जहां बोलने व सहानुभूति जताने की आजादी पर प्रतिबंद्ध लगाया जा रहा है. रामकिशन की आत्महत्या के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है. पुतला दहन में उपेंद्र सिंह, शब्बन खान, संतोष राय, नरेंद्र सिन्हा, दिनेश्वर कुमार, आलमगीर आलम, नगर अध्यक्ष अजय सिन्हा, सीताराम पासवान, महमूद अली खान, राजीव मिश्रा, दुर्गा प्रसाद, पंकज सिंह समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.
राहुल गांधी को हिरासत में लिये जाने से आक्रोश : गांडेय. राहुल गांधी को हिरासत में लेने पर गुरुवार को घटना के विरोध में गांडेय प्रखंड मुख्यालय में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो. यासीन की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार अब अति कर रही है. सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
राजधनवार. धनवार प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने प्रखंड अध्यक्ष गणेश चंद्र पांडेय की अगुवाई में कोड़ाडीह में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. गणेश चंद्र ने कहा कि यह लोकतांत्रिक अधिकार का हनन है. इसके बाद कांग्रेसियों ने संगठन सशक्तीकरण को लेकर बैठक भी की. कार्यक्रम में नंदकिशोर पांडेय, भागीरथ सिंह, रामाशीष तिवारी, सहदेव पासवान, प्रमोद राय, निरंजन तिवारी, सुरेश पांडेय, सिकंदर कुमार, चुरामन कोङा, सतीश विश्वकर्मा, रोहित कुमार, त्रिलोकी पांडेय, जयप्रकाश पांडेय, कंठी विश्वकर्मा, शुभम कुमार आदि ने भाग लिया.
देवरी. कांग्रेस प्रखंड कमेटी ने गुरुवार को मुख्यालय के समक्ष प्रखंड अध्यक्ष विमल कुमार सिंह के नेत‍ृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. विमल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में सैनिक आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं.
मौके पर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष कपिलदेव राय, मुखिया राजेंद्र नारायण देव, शिवकुमार राय, पंसस निवारण चंद्र राय, प्रयाग राय, सुरेश राय, कैलु देव, कादिर मियां, अवधेश राय, मुन्ना कुमार, पुरषोत्तम चौधरी, अशोक राय, रामदेव चौधरी लखन सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें