Advertisement
नक्सलियों ने ट्रेन का इंजन फूंका, ट्रैक उड़ाया
ललपनिया : भाकपा माओवादियों ने देशव्यापी विरोध सप्ताह के तहत पांच अक्तूबर की देर रात बोकारो के गोमिया क्षेत्र स्थित डुमरी विहार स्टेशन पर हमला कर दिया. माओवादियों ने मालगाड़ी के इंजन में आग लगा दी और ट्रैक को विस्फोट कर उड़ा दिया. इससे नौ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. गुरुवार सुबह नौ […]
ललपनिया : भाकपा माओवादियों ने देशव्यापी विरोध सप्ताह के तहत पांच अक्तूबर की देर रात बोकारो के गोमिया क्षेत्र स्थित डुमरी विहार स्टेशन पर हमला कर दिया. माओवादियों ने मालगाड़ी के इंजन में आग लगा दी और ट्रैक को विस्फोट कर उड़ा दिया.
इससे नौ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. गुरुवार सुबह नौ बजे से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका. भाकपा माओवादी ने पांच अक्तूबर से देशव्यापी विरोध सप्ताह मनाने का आह्वान किया था. नौ अक्तूबर तक विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध सप्ताह मनाया जायेगा. इसके बाद 10 व 11 अक्तूबर को माओवादियों ने भारत बंद का आह्वान किया है.
देर रात हमला : धनबाद रेल मंडल के गोमिया व दनिया रेलवे स्टेशन के बीच डुमरी विहार रेलवे स्टेशन पर माओवादियों ने रात 12.50 बजे हमला किया. चंद्रपुरा से कोयला लेकर बरकाकाना जा रही मालगाड़ी के चालक विनय कुमार व सह चालक जेके वर्णवाल को कब्जे में कर लिया.
दोनों को गोली मारने की धमकी दी. उनकी वॉकी-टॉकी लूट ली और इंजन में आग लगा दी. इसके बाद बारूदी सुरंग विस्फोट कर पटरी को उड़ा दिया. घटना के बाद बरकाकाना से गोमो रूट में चलनेवाली ट्रेनों व मालगाड़ी का आवागमन बाधित हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी अभियान संजय कुमार, बेरमो एसडीपीओ राजकुमार मेहता, सहायक कमांडेंट संजय चौधरी, गोमिया थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
10 घंटे विलंब से पहुंची ट्रेन: घटना के बाद बरकाकाना से गोमो चलनेवाली ट्रेन चैनपुर स्टेशन पर रोक दी गयी. करीब 10 घंटे बाद ट्रेन गोमिया स्टेशन पर पहुंची. भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से गोमिया रेलवे स्टेशन से गुजरी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement