Advertisement
एमडीएम का चावल बेचने का आरोप, हंगामा
गावां प्रखंड की खरसान पंचायत स्थित कन्या उमवि डेवटन का मामला बीइइओ ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन गावां : प्रखंड के खरसान पंचायत स्थित कन्या उमवि डेवटन में ग्रामीणों ने एमडीएम का चावल को बेचने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. गुरुवार को विद्यालय खुलते ही खरसान पंचायत के पंस सदस्य जय प्रसाद […]
गावां प्रखंड की खरसान पंचायत स्थित कन्या उमवि डेवटन का मामला
बीइइओ ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन
गावां : प्रखंड के खरसान पंचायत स्थित कन्या उमवि डेवटन में ग्रामीणों ने एमडीएम का चावल को बेचने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. गुरुवार को विद्यालय खुलते ही खरसान पंचायत के पंस सदस्य जय प्रसाद की अगुआई में ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीलाल साहू पर एमडीम का चावल को बेच देने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया व इसकी सूचना बीइइओ छक्कूलाल मुर्मू को दी. ग्रामीणों की शिकायत पर बीइइओ विद्यालय पहुंचे व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. ग्रामीणों का आरोप था कि बुधवार की रात विद्यालय से दो बोरी में चावल निकालकर गांव के एक व्यक्ति को दे दिया गया है.
शिक्षक को बुधवार की रात चावल निकालते गांव की ही एक महिला ने देख लिया था व ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. सुबह होते ही ग्रामीणों ने मामले की सूचना बीस सूत्री अध्यक्ष देवनंदन सिन्हा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सौदागर साव को दिया व उन्हें मामले की जांच के लिए उन्हें भी विद्यालय बुला लिया. हालांकि पंचायत प्रतिनिधियों और बीस सूत्री अध्यक्ष की मौजूदगी में बीइइओ ने ग्रामीणों से कहा कि चावल बेचने का शिक्षक पर लगा आरोप अगर सही है तो विभागीय कार्रवाई होगी.
आरोप गलत : साहू : इधर प्रधानाचार्य श्रीलाल साहू ने कहा कि मुझपर ग्रामीण दुर्भावना से ग्रसित होकर बेवजह आरोप लगा रहे हैं. विद्यालय के स्टॉक पंजी से भी चावल का भौतिक सत्यापन किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement