Advertisement
ढेंगाडीह में डायरिया से 15 पीड़ित
देवरी : देवरी प्रखंड के ढेंगाडीह गांव में डायरिया फैल गया है. पीड़ितों में गांव के नीचे टोला निवासी रेखा देवी (30 वर्ष), गंगिया देवी(45 वर्ष), फुलवंती देवी (40 वर्ष), कुसुम देवी(40 वर्ष), अंजलि कुमारी (13 वर्ष) सुमन कुमार (7 वर्ष), सुनीता देवी (30 वर्ष), नित्यानंद कुमार (5 वर्ष), फुलवा देवी (25 वर्ष), धीरज कुमार […]
देवरी : देवरी प्रखंड के ढेंगाडीह गांव में डायरिया फैल गया है. पीड़ितों में गांव के नीचे टोला निवासी रेखा देवी (30 वर्ष), गंगिया देवी(45 वर्ष), फुलवंती देवी (40 वर्ष), कुसुम देवी(40 वर्ष), अंजलि कुमारी (13 वर्ष) सुमन कुमार (7 वर्ष), सुनीता देवी (30 वर्ष), नित्यानंद कुमार (5 वर्ष), फुलवा देवी (25 वर्ष), धीरज कुमार (5 वर्ष), प्रतिमा कुमार(9 वर्ष), सिमरन कुमारी(8 वर्ष), मनीषा कुमारी (14 वर्ष), प्रिंस कुमार (5 वर्ष), रानी कुमारी (14 वर्ष) शामिल हैं. रेखा देवी व गंगिया देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. रेखा को बेलाटांड़ व गंगिया देवी को गिरिडीह ले जाया गया है. वहीं अन्य पीड़ित का उपचार गांव में ही चल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची : चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ उमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ढेंगाडीह गांव पंहुची. गांव स्थित पंचायत सचिवालय में कैंप लगाकर लोगों का उपचार किया जा रहा है. टीम में सुखदेव राय, मुरारी सिंह, स्वास्थ्यकर्मी बलदेव राणा, एमपीडब्लयू दुलाल टुडू, साहिया सोनी राय आदि शामिल थे. उपचार के बाद ग्रामीणों के बीच ओआरएस व जिंक टेबलेट बांटा गया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को कुआं का पानी सेवन नहीं करने की सलाह दी गयी है. इधर झाविमो नेता प्रवीण कुमार वर्मा ने डायरिया पीड़ित का समुचित इलाज कराने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement