17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीने-पिलानेवालों को चेताया

नशामुक्ति अभियान के तहत सदर प्रखंड में निकली रैली गिरिडीह : सदर प्रखंड अंतर्गत अकदोनी खुर्द पंचायत के गांधीनगर, राजनगर, कोपा व प्रेमनगर में सोमवार को नशामुक्ति अभियान के तहत रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व जिप सदस्य प्रमिला मेहरा, वार्ड सदस्य बुलुर देवी, कुसमी देवी, निर्मला देवी, आरती सिंह कर रही थी. प्रेमनगर से निकाली […]

नशामुक्ति अभियान के तहत सदर प्रखंड में निकली रैली
गिरिडीह : सदर प्रखंड अंतर्गत अकदोनी खुर्द पंचायत के गांधीनगर, राजनगर, कोपा व प्रेमनगर में सोमवार को नशामुक्ति अभियान के तहत रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व जिप सदस्य प्रमिला मेहरा, वार्ड सदस्य बुलुर देवी, कुसमी देवी, निर्मला देवी, आरती सिंह कर रही थी. प्रेमनगर से निकाली गयी इस रैली में शामिल महिलाएं हाथों में डंडा और झाड़ू लेकर विभिन्न गांवों में गयीं. इस दौरान शराब बेचने और पीने वालों को इससे बाज आने की कड़ी चेतावनी दी गयी. घर-घर जाकर शराब बंदी की अपील की गयी.
जिप सदस्य प्रमिला मेहरा ने कहा कि शराब के सेवन से कई परिवार बरबाद हो रहे हैं. नशे के आदि लोग अपनी गाढ़ी कमाई इसमें खर्च कर दे रहे हैं. शराब की वजह से महिलाओं को भी काफी परेशानी होती है. बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है. कहा गया कि अगर शराब पर रोक नहीं लगायी गयी तो अगली बार पुलिस को अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगों का नाम लिखित रूप से दिया जायेगा. मौके पर शीला देवी, निर्मला देवी, आरती देवी, रेखा देवी, मीनू देवी, छबिला देवी, सावित्री देवी, जानकी देवी, मुन्नी देवी, सुकनी देवी, उषा देवी, ललिया देवी, कुंती देवी, तारा देवी, सुरभि देवी, रखिया देवी समेत कई महिलाएं मौजूद थीं.
दुकानों से निकाल शराब सड़क पर फेंकी
गिरिडीह : शराबंदी को लेकर सोमवार को मोहनपुर की महिलाओं ने रैली निकाली. इस दौरान लोगों से शराब नहीं पीने व शराब नहीं बेचने की अपील की गयी. महिलाओं ने मोहनपुर व अंबाडीह में अवैध रूप से शराब बेचने वालों को चेताया भी और कई दुकानों से शराब को निकालकर सड़क पर फेंक दिया. महिलाओं ने कहा कि शराब बंदी को लेकर यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. इस रैली में 70 से अधिक संख्या में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें