14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला

बेंगाबाद : शिक्षकों रवैये से क्षुब्ध ग्रामीणों ने सोमवार को उत्क्रमित विद्यालय महुआटांड़ में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि यहां शिक्षक नियमित रूप से स्कूल नहीं आते हैं. बच्चों को पढ़ाया भी नहीं जाता है. शिक्षा के अभाव मेें बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. विद्यालय में छह माह से एमडीएम […]

बेंगाबाद : शिक्षकों रवैये से क्षुब्ध ग्रामीणों ने सोमवार को उत्क्रमित विद्यालय महुआटांड़ में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि यहां शिक्षक नियमित रूप से स्कूल नहीं आते हैं. बच्चों को पढ़ाया भी नहीं जाता है.
शिक्षा के अभाव मेें बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. विद्यालय में छह माह से एमडीएम भी बंद है. स्कूल से बच्चों को मिलने वाली सरकारी सुविधा भी नहीं दी जाती है. ग्रामीण छेदन साव, रंजीत यादव, एतवारी साव, पोखी महतो, विनोद साव, अर्जुन सोरेन, सहदेव पूजहर, चरकू मांझी, तुलो पूजहर, सुखदेव पुजहर आदि ने कहा कि तमाम कोशिश के बाद भी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय का संचालन नहीं कर रहे हैं. सोमवार की सुबह 10 बजे जब वे स्कूल पहुंचे तो कोई भी शिक्षक मौजूद नहीं थे और न ही बच्चे पहुंचे थे.
नियमित नहीं खुलता स्कूल : अध्यक्ष : विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मदन साव ने कहा कि विद्यालय में छह माह से एमडीएम बंद है. शिक्षक नियमित विद्यालय को नहीं खोलते है.
मामले की होगी जांच : बीइइओ : बीइइओ मो. इशहाक अंसारी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में ताला जड़ने की सूचना नहीं है. ग्रामीणों ने अबतक विद्यालय की व्यवस्था के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. अगर ऐसी बात है तो मामले की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें