गिरिडीह. जिले के 31 विद्यालयों में पढ़ रही 4242 बच्चियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिये सर्व शिक्षा अभियान ने कार्य योजना बनाकर 8.48 लाख रुपये विमुक्त कर दिये हैं. इस राशि से संबंधित विद्यालयों में बच्चियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस संबंध में डीएसइ महमूद आलम ने बताया कि दो सौ रुपये प्रति बालिका की दर से राशि दी गयी है.
यह प्रशिक्षण जनवरी से मार्च के बीच आहूत किया जायेगा. इधर नवाचारी शिक्षा के अंतर्गत 50 विद्यालयों में एससी/एसटी अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को गणित व विज्ञान में दक्ष करने के लिये प्रशिक्षण चलाया जायेगा. प्रखंड स्तर पर यह प्रशिक्षण 18 से 21 जनवरी के बीच होगा और जिलास्तर पर 22 जनवरी को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण को आयोजन किया जायेगा.