रंगामाटी को हरा कर लेदवारा बना चैंपियनचित्र परिचय-13. पुरस्कार लेते खिलाड़ीदेवरी में आयोजित तीन दिवसीय रंजीत मुर्मू मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन देवरी. हिहिड़ी पीपीड़ी फुटबॉल क्लब दुलाभिठा पांडेयडीह के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय रंजीत मुर्मू मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ. फाइनल मुकाबला आदर्श स्पोर्टिंग क्लब लेदवारा(बिहार) व साईं ब्रदर्स रंगामाटी(बेंगाबाद) के बीच खेला गया. इसमें दो गोल से रंगामाटी को हरा कर लेदवारा ने खिताब पर कब्जा जमा लिया. मैच में रैफरी की भूमिका सुनील महतो व उद्घोषक की भूमिका गोपाल रंजन व रिंटू मुर्मू ने निभायी. प्रतियोगिता में पोझा (बिहार) तीसरे और नारायणपुर (देवरी) की टीम चौथे स्थान पर रही. इस दौरान एसआर रुंगटा फुटबॉल एकेडमी जमशेदपुर (झारखंड) व स्वरुप मुन्ना मेमोरियल क्लब जोड़ा (ओडिसा) की महिला फुटबॉल टीम के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया. इसमें जमशेदपुर टीम की कप्तान लक्ष्मी पूर्ति के नेतृत्व में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ओडिसा की टीम को 3-0 गोल से पराजित कर दिया. मौके पर जिप सदस्य गीता हाजरा, झाविमो नेता सत्यनारायण दास , अकबर अंसारी, भाजपा के विनय शर्मा, विजयनंदन तिवारी, शिवशंकर चौधरी, मुखिया कुर्बान अंसारी, रामनारायण दास, रघु मरांडी, सुरेश हाजरा, भाकपा माले के विलियम बास्के, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप हाजरा, अवकाश प्राप्त बीइइओ बासुदेव राय आदि मौजूद थे. मौके पर आयोजक कमेटी के अध्यक्ष पौलुस टुडू, सचिव मुंशी मुर्मू, संयोजक प्रफुल्ल राय, रघु मरांडी, स्टीवा मरांडी, दशरथ मुर्मू, सहदेव सिंह, मेलकिस हांसदा, सुधीर राय, बमभोला सिंह, बालेश्वर गिरि, ग्राम प्रधान जाटो मुर्मू, मंगरा टुडू बिनोद हेंब्रम, मदन कुमार साव, शंभु सिंह, संदीप पीटर, जेम्स हेंब्रम आदि ने विजेता, उप विजेता समेत अन्य टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
BREAKING NEWS
???????? ?? ??? ?? ??????? ??? ???????
रंगामाटी को हरा कर लेदवारा बना चैंपियनचित्र परिचय-13. पुरस्कार लेते खिलाड़ीदेवरी में आयोजित तीन दिवसीय रंजीत मुर्मू मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन देवरी. हिहिड़ी पीपीड़ी फुटबॉल क्लब दुलाभिठा पांडेयडीह के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय रंजीत मुर्मू मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ. फाइनल मुकाबला आदर्श स्पोर्टिंग क्लब लेदवारा(बिहार) व साईं ब्रदर्स रंगामाटी(बेंगाबाद) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement