Advertisement
पंचायत चुनाव में नकली शराब खपाने की तैयारी
पीरटांड़-डुमरी के जंगलों में चल रही है अवैध फैक्टरी गिरिडीह : पंचायत चुनाव में नकली शराब खपाने की तैयारी में माफिया जुट गये हैं. ग्रामीण इलाके में बड़े पैमाने पर नकली शराब पहुंचायी जा रही है. बताया जाता है कि दुर्गा पूजा से पहले नकली शराब की बड़ी खेप गिरिडीह के विभिन्न प्रखंड़ो के अलावा […]
पीरटांड़-डुमरी के जंगलों में चल रही है अवैध फैक्टरी
गिरिडीह : पंचायत चुनाव में नकली शराब खपाने की तैयारी में माफिया जुट गये हैं. ग्रामीण इलाके में बड़े पैमाने पर नकली शराब पहुंचायी जा रही है. बताया जाता है कि दुर्गा पूजा से पहले नकली शराब की बड़ी खेप गिरिडीह के विभिन्न प्रखंड़ो के अलावा धनबाद-बोकारो के लिये भेजी जा चुकी है. बताया जाता है कि पीरटांड़ थाना, खुखरा थाना और डुमरी थाना इलाके के जंगलों में नकली शराब की फैक्टरी संचालित है. इन फैक्टरियों भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब बनायी जा रही है.
जामताड़ा से गांडेय पहुंच रही है शराब: सूत्रों के अनुसार गांडेय के विभिन्न गांवों में भी नकली शराब बेची जा रही है. यहां पर भी पंचायत चुनाव को देखते हुए लगातार नकली शराब मंगायी जा रही है. इलाके में पीरटांड़ की अवैध शराब फैक्टरियों के अलावा जामताड़ा व शहरी इलाके के पचंबा से भी नकली शराब पहुंच रही है.
देवरी के किराना दुकान में बेची जा रही है शराब: देवरी के कई इलाकों में नकली शराब का कारोबार शुरू हो गया है. इलाके के कई किराना दुकान में भी नकली शराब बेची जा रही है. पंचायत चुनाव को देखते हुए भारी मात्रा में नकली शराब मंगा कर रखी जा रही है.
सूचना पर होती है कार्रवाई : उत्पाद विभाग
उत्पाद विभाग के अधीक्षक आरके गौड ने बताया है अवैध व नकली शराब की सूचना पर पहले भी कार्रवाई होती रही है. यदि कहीं पर नकली शराब बनायी या बेची जा रही है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी. पूर्व में भी पीरटांड़ के कई इलाकों में छापामारी कर नकली शराब की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement