23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम में गांडेय से एक युवक गिरफ्तार

गांडेय. अहिल्या पुर पुलि स ने फर्जी बैंक अधि कारी बन कर ग्राहकों के खाते से राशि नि कासी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गि रफ्ता र किया है. उसे जेल भेज दिय ा गया है. अहि ल्या पुर थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास ने बताया कि पुलि स ने कांड संख्या 60/15 […]

गांडेय. अहिल्या पुर पुलि स ने फर्जी बैंक अधि कारी बन कर ग्राहकों के खाते से राशि नि कासी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गि रफ्ता र किया है. उसे जेल भेज दिय ा गया है. अहि ल्या पुर थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास ने बताया कि पुलि स ने कांड संख्या 60/15 के तहत चामलि टी नि वासी दिलीप मंडल(पिता वासुदेव मंडल ) फर्जी बैंक अधि कारी बन कर ग्राहकों के खाते से अवैध ढंग से राशि नि कासी करता था. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलि स साइबर क्रा इम करने वालों के खि लाफ लगातार छापेमारी अभिय ान चल रहा है.
साइबर क्राइम में गांडेय से एक युवक गिरफ्तार पुलि स की गि रफ्त में आरोपित .
ताला तोड़कर स्कू ल से हजारों की चोरी गिरिडीह. मुफस्सि ल थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैयापहरी उप्रावि में शनि वार की रात भवन का ताला तोड़कर हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी हो गयी. ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष कौलेश्वर रजक व सचि व रवींद्र कुमार
राय ने पुलि स को सूचना दी है. कहा कि कागजात के साथ कुर्सी , एमडीएम के सामान व दस हजार रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें