21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में मिली लापता वेंडर की लाश

परसन : सोमवार से लापता परसन थाना इलाके के अरगाली निवासी दयानंद नारायण देव की लाश बुधवार को गांव के ही एक तालाब में तैरती हुई मिली. तालाब में शव मिलने की सूचना जंगल की आग की तरह क्षेत्र में फैल गयी. शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने बताया कि […]

परसन : सोमवार से लापता परसन थाना इलाके के अरगाली निवासी दयानंद नारायण देव की लाश बुधवार को गांव के ही एक तालाब में तैरती हुई मिली. तालाब में शव मिलने की सूचना जंगल की आग की तरह क्षेत्र में फैल गयी. शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह एक बच्चा गांव स्थित तालाब की ओर गया था. अचानक बच्चे की नजर शव पर पड़ी. शव को पानी में तैरता देख वह शोर मचाने लगा.
बच्चे का शोर सुन लोग जुट गये. ग्रामीणों ने शव की पहचान दयानंद नारायण देव के रूप में की. शव को देखने के बाद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी. परिजन दौड़े-दौड़े आये. स्थानीय लोगों ने शव को तालाब से निकाला और मामले की जानकारी परसन पुलिस को दी. सूचना पर एसडीपीओ राजकुमार मेहता, पुलिस निरीक्षक अनूप कर्मकार, धनवार थाना प्रभारी नीरज सिंह व परसन ओपी प्रभारी अंजन कुमार पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस दौरान तालाब से ही मृतक की साइकिल भी बरामद की गयी.
दयानंद नारायण देव अरगाली निवासी रिटायर्ड शिक्षक कैलाश नारायण देव का पुत्र था. वह धनवार निबंधन कार्यालय में स्टांप वेंडर का काम करता था.
मृतक के पुत्र जितेंद्र नारायण देव ने परसन ओपी में हत्या की लिखित शिकायत की है. जितेंद्र ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. इधर एसडीपीओ राजकुमार मेहता ने कहा कि मृतक के पुत्र के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है. संदेह के आधार पर सोमवार को मृतक के साथ दिखे जोगेश्वर तूरी से पूछताछ की जा रही है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मामले का पूरी तरह से खुलासा हो सकता है.
सोमवार को गये थे निबंधन कार्यालय : मृतक दयानंद नारायण देव के भाई रामभजु देव ने बताया कि दयानंद स्टांप वेंडर का काम करते थे. प्रतिदिन की भांति सोमवार को भी वे धनवार निबंधन कार्यालय गये थे. धनवार से वे अरगाली के लिये चले भी और सोमवार की रात को भी गांव में उन्हें देखा गया. उन्होंने बताया कि हत्या कर शव को छिपाने के लिये तालाब में डाल दिया गया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें