14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरोह के उदभेदन को ले प्रयास तेज

राकेश सिन्हा गिरिडीह : फर्जी प्रमाण पत्र के गोरखधंधे में लगे गिरोह को घेरने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. एक ओर जहां पुलिस प्रशासन ने फर्जी प्रमाण पत्र के साथ गिरफ्तार अभ्यर्थियों की दी गयी सूचना के आधार पर अनुसंधान तेज कर दिया गया है, वहीं जिला प्रशासन के स्तर से भी पुराने […]

राकेश सिन्हा

गिरिडीह : फर्जी प्रमाण पत्र के गोरखधंधे में लगे गिरोह को घेरने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. एक ओर जहां पुलिस प्रशासन ने फर्जी प्रमाण पत्र के साथ गिरफ्तार अभ्यर्थियों की दी गयी सूचना के आधार पर अनुसंधान तेज कर दिया गया है, वहीं जिला प्रशासन के स्तर से भी पुराने मामले को खंगालने का काम शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक गिरिडीह जिले के तीन सेवानिवृत्त शिक्षक और एक पारा शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के काम में लगे हुए थे.

जबकि इस गिरोह के अन्य सदस्य राज्य के कई जिलों में सक्रिय हैं. झारखंड से सटे बिहार के कई जिलों में भी इस गिरोह का नेटवर्क है. गिरफ्तार अभ्यर्थियों से हुई पूछताछ के क्रम में पुलिस को जितनी सूचनाएं मिली हैं, उन्हीं सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई तेज कर दी गयी है.

अयोध्या पांडेय की गिरफ्तारी को ले छापेमारी : गिरिडीह नगर थाना के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में सेवानिवृत्त शिक्षक अयोध्या पांडेय का नाम आया है.

गिरफ्तार अभ्यर्थियों से पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि श्री पांडेय 20 से 30 हजार रुपये लेकर फर्जी प्रमाण पत्र बनाया करते थे. उन्होंने बताया कि श्री पांडेय की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की गयी है. गिरफ्तारी के बाद और भी कई मामले स्पष्ट हो सकेंगे. पुलिस का मानना है कि श्री पांडेय की गिरफ्तारी से यह अभी खुलासा हो पायेगा कि उनके द्वारा किन-किन लोगों के लिए फर्जी प्रमाण पत्र बनाये गये थे और वे कहां-कहां कार्यरत हैं.

भनक लगते ही ठिकाना बदला : फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले तीनों सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ-साथ इस धंधे से जुड़े पारा शिक्षक को भनक लग गयी है कि कभी भी वे पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं.

इसलिए इन लोगों ने अपने रहने का ठिकाना बदल लिया है. सदगावां के मरचोई निवासी अयोध्या पांडेय का नाम फर्जीवाड़ा में पकड़े गये कई अभ्यर्थियों ने लिया है. ये गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के बोड़ो में रह रहे थे. लेकिन नाम का खुलासा होते ही इन्होंने अपना ठिकाना बदल लिया है.

जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी के एक सेवानिवृत्त शिक्षक जो इस गोरखधंधे में शामिल हैं ने भी अपना ठिकाना बदल लिया है. ये सेवानिवृत शिक्षक गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा में एनएसएसओ के कार्यालय के पास रह रहे थे. जबकि इसी कार्य में लगे बेंगाबाद के सेवानिवृत्त शिक्षक और जमुआ के कठवारा के एक स्कूल में पदस्थापित पारा शिक्षक भी पुलिस के डर से भागे-भागे फिर रहे हैं.

काजल से होगी पूछताछ : शिक्षक नियुक्ति के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र के साथ गिरफ्तार किये गये काजल राम से भी पुलिस फिर पूछताछ करेगी. काजल राम के खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र से संबंधित दो-दो मामले दर्ज किये गये हैं. गिरिडीह नगर थाना और तिसरी थाना की पुलिस गिरोह की जानकारी के लिए काजल से गहन पूछताछ करेगी. इसी मामले को लेकर काजल राम को पुलिस कभी भी रिमांड पर ले सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें