14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून हाथ में लेनेवालों पर होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी

गावां : गावां थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विगत दिनों सोशल मीडिया में बच्चा चोरी की झूठी खबर वायरल होने के बाद क्षेत्र में मॉब लिचिंग का प्रयास किया गया है. ग्रामीण किसी भी परिस्थिति में कानून अपने हाथ में न ले. उन्होंने कहा कि पिछले माह गावां थाना परिसर में प्रखंड के […]

गावां : गावां थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विगत दिनों सोशल मीडिया में बच्चा चोरी की झूठी खबर वायरल होने के बाद क्षेत्र में मॉब लिचिंग का प्रयास किया गया है. ग्रामीण किसी भी परिस्थिति में कानून अपने हाथ में न ले.

उन्होंने कहा कि पिछले माह गावां थाना परिसर में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर इस दिशा में सतर्क किया गया था. बावजूद क्षेत्र में अर्धविक्षिप्त, दिव्यांग आदि को बच्चा चोर समझ लोग वेवजह मारपीट कर रहे हैं.
सभी जनप्रतिनिधि भी सतर्क रहकर आम लोगों को इस संबंध में जागरूक करें. क्षेत्र में यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ता है तो थाना या निकटवर्ती पुलिस पिकेट को सूचना दें. भ्रामक खबर डालने वाले वाहट्सएप ग्रुप के एडमिन पर भी कार्रवाई की जायेगी. इलाके में गश्त बढ़ाई गयी है. यहां बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गावां क्षेत्र में बच्चा चोर की अफवाह उड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें