Advertisement
कोयले के अभाव में बंद हुआ टीटीपीएस
महुआटांड़ : कोयला के अभाव में अंतत: टीटीपीएस का उत्पादन ठप हो गया. सोमवार को कोयला नहीं पहुंचा और मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे प्रबंधन ने प्लांट की एकमात्र चालू नंबर एक यूनिट को मजबूरी में बंद कर दिया. दूसरी यूनिट कोयला अभाव में बीते 21 मई से ही शट डाउन है. परियोजना के […]
महुआटांड़ : कोयला के अभाव में अंतत: टीटीपीएस का उत्पादन ठप हो गया. सोमवार को कोयला नहीं पहुंचा और मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे प्रबंधन ने प्लांट की एकमात्र चालू नंबर एक यूनिट को मजबूरी में बंद कर दिया. दूसरी यूनिट कोयला अभाव में बीते 21 मई से ही शट डाउन है. परियोजना के ठप होते ही अफसरों, कर्मियों व मजदूरों में भारी निराशा देखी गयी. ललपनिया के आम लोग भी मायूस थे.
सरकार की नीयत साफ नहीं : बबीता
गोमिया की विधायक बबीता देवी ने टीटीपीएस से उत्पादन ठप होने पर सरकार की आलोचना की है. विधायक ने कहा कि राज्य में कोयले का अकूत भंडार है और यहां के कोयला से देश भर में कई प्रतिष्ठान रोशन हैं. राज्य सरकार सर्वाधिक उत्पादन करनेवाले अपने ही महत्वपूर्ण संयंत्र को कोयला मुहैया नहीं करा पायी. यह विडंबना ही है.
कहा : ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार कुछ और सोच रही है तथा एक साजिश के तहत ऐसी स्थिति उत्पन्न की गयी है. पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि हजारों करोड़ रु टीटीपीएस का जेयूवीएनएल के पास फंसा हुआ है. इसे दिला देने पर स्थिति दूसरी होती, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होती. यह बड़ा सवाल है. उन्होंने पूर्व में कोयले की आपूर्ति और खपत के रिकॉर्ड तथा कोयला के नाम पर पत्थर आपूर्ति की जांच की भी मांग की. कहा कि जांच हुई तो पूर्व के एक वरीय अधिकारी सहित कई फंसेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement