21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी को लेकर महावीरी झंडों से पटा शहर

रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूरे मझिआंव बाजार को महावीरी झंडों से पाट दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मझिआंव. रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूरे मझिआंव बाजार को महावीरी झंडों से पाट दिया. इसके अलावा श्रीराम जानकी अखाड़ा बाजार समिति व दुर्गा मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर तथा मां गायत्री शक्तिपीठ आदि मंदिरों से सुबह में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होने वाले पूजा अर्चना तथा भजन से पूरा मझिआंव बाजार का वातावरण भक्ति मय हो गया है. नगर पंचायत क्षेत्र के तमाम मंदिरों को झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इसके साथ ही राधा कृष्ण मंदिर के बाल पुजारी सह अखाड़ा अध्यक्ष श्रीश्री 108 बाबा केशव नारायण दास के निर्देशन में शहर के मेन रोड,ब्लॉक रोड, लोहरपुरवा आदि जगहों पर सड़क की दोनों किनारे भगवा झंडा से पाट दिया गया है. इसके कारण सारा इलाका श्रीराममय में हो गया है. इसके अलावा श्रीराधा कृष्ण मंदिर में रामचरितमानस का अखंड पाठ किया जा रहा है. इसके साथ ही जगह-जगह पर लाउडस्पीकर के माध्यम से आयेंगे-आयेंगे, राम आयेंगे, एक ही नाम और एक ही नारा जय श्री राम जय श्री राम, आदि भक्ति गानों की प्रस्तुति से सारा इलाका भक्ति में हो गया है. इसके अलावा बाजार समिति स्थित श्री राम जानकी अखाड़ा के अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता एवं विवेक सोनी की देखरेख में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है. भाईचारगी व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्योहार मनाने की तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel