हुसैनाबाद. शनिवार को स्वच्छता अभियान के तहत जपला मुख्य डाकघर के कर्मचारियों ने प्रभात फेरी निकाली. उप डाकपाल अरविंद ओझा के नेतृत्व में इसकी शुरुआत डाकघर से की गयी. शहर के मुख्य बाजार रोड, आंबेडकर चौक, जेपी चौक, पटेल चौक हैदरनगर रोड आदि प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया. उप डाकपाल अरविंद ओझा ने शहर वासियों से साफ-सफाई पर विशेष महत्व देने की अपील की. मौके पर अनिल ओझा, श्याम कुमार, धीरेंद्र कुमार, अभिषेक प्रभाकर, देवेंद्र नाथ गुप्ता, डॉ शिवकुमार विश्वकर्मा, श्रवण कुमार, रंजीत कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह,रामकृष्ण मिश्रा, संजय गुप्ता, सोमनाथ सिंह, भगवान दास, रविकांत सिंह, सौरभ अग्रवाल, अशोक प्रसाद, संतोष ठाकुर, सुधीर कुमार, अरुण हलुवाई, रौशन, ओम शंकर समेत कई कर्मी व अभिकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

