ePaper

अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री ध्वस्त, 35 क्विंटल जावा-महुआ विनष्ट

7 Dec, 2025 8:32 pm
विज्ञापन
अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री ध्वस्त, 35 क्विंटल जावा-महुआ विनष्ट

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम ने चलाया जांच अभियान

विज्ञापन

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम ने चलाया जांच अभियान प्रतिनिधि गढ़वा बरडीहा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब निर्माण की मिल रही शिकायतों के बाद सदर एसडीएम संजय कुमार ने रविवार को सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान लोका गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब निर्माण का अड्डा मिला, जहां दो दर्जन से अधिक बड़े ड्रमों में अर्ध-निर्मित जावा महुआ बरामद की गयी. इनमें से करीब 10 ड्रम जमीन में गाड़कर छुपाए गये थे, जिन्हें टीम की मदद से बाहर निकालकर मौके पर ही नष्ट किया गया. इस दौरान कुल 35 क्विंटल जावा-महुआ को नष्ट किया गया. छापेमारी के दौरान खौलती भट्ठियों, बड़े बर्तनों और अन्य निर्माण सामग्री को देखकर स्पष्ट हुआ कि यहां लंबे समय से मिनी-फैक्ट्री की तर्ज पर अवैध शराब तैयार हो रही थी. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह कारोबार पिछले चार–पांच वर्षों से संचालित था और पूरे क्षेत्र में इसकी आपूर्ति की जाती थी. अवैध अड्डे तक पहुंचने के लिए एसडीएम और टीम को पैदल नदी पार कर काफी दूरी तय करनी पड़ी. अभियान में कंचन प्रसाद, अनिल कुमार, रविंद्र पासवान, रमेश प्रसाद, राम प्यारे राम और प्रिंस कुमार शामिल रहे. सूचना मिलते ही कारोबारी फरार एसडीएम के लोका पहुंचने की भनक लगते ही अवैध कारोबारी मौके से फरार हो गये. ग्रामीण शुरुआत में जानकारी देने से हिचकिचाते दिखे, जिसके बाद एसडीएम ने आबकारी एवं पुलिस अधिकारियों को आगे की विधिसम्मत कार्रवाई और शामिल व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. प्राप्त स्थानीय जानकारी के अनुसार बसंत पासवान, पिंटू पासवान और संतोष पासवान पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. एसडीएम ने जतायी चिंता, सख्त कार्रवाई का भरोसा एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर वर्षों से खुलेआम अवैध शराब निर्माण होना गंभीर चिंता का विषय है. भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों पर भी कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और इस कार्रवाई की सराहना की. एसडीएम ने कहा कि अवैध शराब ग्रामीण क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था और सामाजिक स्वास्थ्य के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है, जिसके खिलाफ लगातार सख्त अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Akarsh Aniket

लेखक के बारे में

By Akarsh Aniket

Akarsh Aniket is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें