मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव बाजार में नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित शतचंडी महायज्ञ के तहत बुधवार को 1008 कलशों के साथ यात्रा निकाली गयी. यज्ञाचार्य राधाकृष्ण मंदिर के महंत बाबा केशव नारायण दास, यज्ञ समिति के अध्यक्ष अच्युतानंद त्रिपाठी एवं दुर्गा मंदिर के पुजारी अशोक पाठक के नेतृत्व में निकाली गयी शोभा यात्रा दुर्गा मंदिर परिसर से शुरू होकर मझिआंव का भ्रमण करते हुए कोयल नदी के बैलगाड़ी घाट तक गयी. वहां बांकी व कोयल नदी के संगम से जल लेकर वापस दुर्गा मंदिर पहुंची.
Advertisement
साथ चलते हैं अच्छे-बुरे कर्म
मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव बाजार में नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित शतचंडी महायज्ञ के तहत बुधवार को 1008 कलशों के साथ यात्रा निकाली गयी. यज्ञाचार्य राधाकृष्ण मंदिर के महंत बाबा केशव नारायण दास, यज्ञ समिति के अध्यक्ष अच्युतानंद त्रिपाठी एवं दुर्गा मंदिर के पुजारी अशोक पाठक के नेतृत्व में निकाली गयी […]
इसके बाद यज्ञमंडप में जलकलश स्थापित किया गया. इस मौके पर स्वामी श्यामनारायणाचार्यजी महाराज ने कहा कि यज्ञ में भौतिक एवं आध्यात्मिक दोनों तरह की शक्तियों का सांमजस्यपूर्ण संतुलन एवं सर्वोच्चकृष्ट उपयोग होता है. उन्होंने कहा कि यज्ञ से अाध्यात्मिकता के साथ-साथ पर्यावरण का भी परिशोधन होता है. यह एक महान वैज्ञानिक प्रयोग प्रक्रिया है.
जो अदभुत एवं आश्चर्यजनक है. उन्होंने मानव जीवन से संंबंधित व्याख्या करते हुए कहा कि अच्छे एवं बुरे कर्म मनुष्य के साथ-साथ चलते हैं और कर्म के आधार पर ही धरती पर फलीभूत होकर कर्मफल देते हैं. 84 लाख योनियों में भटकने के बाद मनुष्य जीवन प्राप्त होता है. इसलिए भगवान से मिले इस अनमोल जीवन की सार्थकता समझते हुए हमें ऐसा कर्म करना चाहिये, जिससे आगे चलकर पछताना न पड़े.
इस अवसर पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष अच्युतानंद त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को यज्ञमंडप में पवित्र अग्नि प्रज्जवल के पश्चात वेदी पूजन किया जायेगा. 12 मार्च को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठ संपन्न होगी. यज्ञ को संपन्न कराने के लिए चित्रकूट से महामंडलेश्वर चैतन्यपुरी, श्रीत्यागी, केतनपुरी, लालपुरी, चित्तरंजनपुरी, उधममुरी, श्यामनारायणाचार्य आदि पहुंचे हुये हैं. वाराणसी एवं अयोध्या से पहुंचे प्रवचनकर्ता लोगों को संदेश देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement