30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबीसीआइएल के उत्पादन पर कोई असर नहीं : भिड़े

एबीसीआइएल के उत्पादन पर कोई असर नहीं : भिड़े एबीसीआईएल रेहला के नये इकाई प्रमुख की पत्रकार वार्ता 19जीडब्ल्यूपीएच12-पत्रकारों से बात करते इकाई प्रमुख व अन्य अधिकारी गढ़वा. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आयी मंदी के बावजूद एबीसीआईएल रेहला के उत्पादन एवं विपणन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. बल्कि कंपनी मंदी का पूरी तरह से सामना […]

एबीसीआइएल के उत्पादन पर कोई असर नहीं : भिड़े एबीसीआईएल रेहला के नये इकाई प्रमुख की पत्रकार वार्ता 19जीडब्ल्यूपीएच12-पत्रकारों से बात करते इकाई प्रमुख व अन्य अधिकारी गढ़वा. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आयी मंदी के बावजूद एबीसीआईएल रेहला के उत्पादन एवं विपणन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. बल्कि कंपनी मंदी का पूरी तरह से सामना करते हुए अपना उत्पाद एवं बाजार को पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में चुनौती का सामना करने के लिये पूरी तरह से तैयार है. उक्त बात एबीसीआईएल के इकाई प्रमुख विवेक विजय भिड़े ने कही. वे गुरुवार की दोपहर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एबीसीआइएल इस समय पावर के मामले में न सिर्फ पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो चुका है, बल्कि उनके पावर प्लांट से 12 मेगावाट सरप्लस बिजली का उत्पादन हो रहा है. इस 12 मेगावाट बिजली को वे झारखंड सरकार को दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका दोनों पावर प्लांट शुरू हो जाने से वे जो झारखंड सरकार से बिजली लेते थे, उससे वे मुक्त हो गये हैं, बल्कि 12 मेगावाट झारखंड सरकार को देने लगे हैं. इससे स्थानीय स्तर पर बिजली के अभाव को दूर करने में मदद मिलेगी. श्री भिड़े ने कहा कि इस समय कंपनी को कोयला तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं के संकट से भी निजात मिल चुका है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि झारखंड में धीरे-धीरे आधारभूत संरचना को भी ठीक कर लिया जायेगा. इकाई प्रमुख ने एबीसीआइएल द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण विकास कार्यक्रम पर कहा कि ग्रामीण विकास का कार्यक्रम कोई भी प्रभावित नहीं होगा. बहुत ऐसे जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम हैं, जो अब चलाने की आवश्यकता नहीं रह गयी है. बावजूद कंपनी समय-समय पर इस बारे में फिडबैक लेती रहती है.इस मौके पर कंपनी के एचआर हेड पुष्पेंद्र भारद्वाज, वित्त प्रमुख हेमंत पंडा एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रशासनिक प्रमुख शत्रुध्न सिंह एवं राकेश तिवारी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें