13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा, डंडा व मेराल में 456 नामांकन प्रपत्र भरे गये

गढ़वा, डंडा व मेराल में 456 नामांकन प्रपत्र भरे गये 19जीडब्ल्यूपीएच20-मेराल उतरी से जिप प्रत्याशी कौशल्या देवी19जीडब्यूपीएच21-गढ़वा पूर्वी से जिप प्रत्याशी मो फजीलगढ़वा . चौथे चरण के नामांकन प्रक्रिया के दौरान गुरुवार को जिले के तीनों प्रखंडों को मिलाकर कुल 456 नामांकन प्रपत्र भरे गये. इसमें जिला परिषद के 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल […]

गढ़वा, डंडा व मेराल में 456 नामांकन प्रपत्र भरे गये 19जीडब्ल्यूपीएच20-मेराल उतरी से जिप प्रत्याशी कौशल्या देवी19जीडब्यूपीएच21-गढ़वा पूर्वी से जिप प्रत्याशी मो फजीलगढ़वा . चौथे चरण के नामांकन प्रक्रिया के दौरान गुरुवार को जिले के तीनों प्रखंडों को मिलाकर कुल 456 नामांकन प्रपत्र भरे गये. इसमें जिला परिषद के 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये. जिप के लिए नामांकन दाखिल करनेवालों में गढ़वा पश्चिमी से रिसू कुमार, सुनील कुमार गौतम, अश्वनी कुमार, गढ़वा पूर्वी से मो फजील, रहमत अली, प्रेम विश्वकर्मा, मेराल दक्षिणी से सूर्यप्रकाश, जाकिर हुसैन, मेराल उतरी से कौशल्या देवी, कलावती देवी, गढ़वा मध्य से गरीबा राम एवं डंडा से सुषमा मेहता ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसी तरह पंचायत समिति सदस्य के लिए गढ़वा प्रखंड से 26, मुखिया के लिए 27 एवं वार्ड पार्षद के लिए 139, मेराल से बीडीसी के लिए 42, मुखिया के लिए 24 व वार्ड पार्षद के लिए 136,डंडा से बीडीसी के लिए छह, मुखिया के लिए आठ एवं वार्ड पार्षदों के लिए 36 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये. शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन है. गढ़वा प्रखंड में मुखिया पद के लिए मुख्य रूप से बीरबंधा पंचायत से राहत अली, शमीम अंसारी, प्रेम उरांव, अजय ठाकुर, मधेया पंचायत से सोनी देवी, नावादा पंचायत से पुनम देवी, छतरपुर पंचायत से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, मोजिबुद्दीन रहमान अंसारी, कोरवाडीह पंचायत से सदीक अंसारी, उड़सुगी पंचायत से अखिलेश उरांव, बेलचंपा से अनीता देवी, बबीता पासवान, राजपति देवी, फरठिया पंचायत से बचनी देवी, जाटा पंचायत से रूपा देवी, समुद्री कुवंर, मंजू देवी, ओबरा से सुदामा प्रजापति, दूबे मरहटिया से मीरा देवी, रीता देवी, सफीदा वीबी, परिहारा पंचायत से सुषमा देवी, चिरौंजिया से प्रेमा देवी, प्रतापपुर पंचायत से मजदा खातून ने नामांकन पत्र दाखिल किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें