33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..प्रथम चरण के 22 मतदान केंद्रों को बदला गया

..प्रथम चरण के 22 मतदान केंद्रों को बदला गया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने पत्रकार वार्ता की अति संवेदनशील बूथों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उठाया गया कदममतदानकर्मियों केा मतपेटियों के साथ चलना पड़ेगा पैदलपहले चरण में भंडरिया, बड़गड़, चिनियां, रमकंडा एवं रंका प्रखंड में होने हैं चुनावगढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव […]

..प्रथम चरण के 22 मतदान केंद्रों को बदला गया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने पत्रकार वार्ता की अति संवेदनशील बूथों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उठाया गया कदममतदानकर्मियों केा मतपेटियों के साथ चलना पड़ेगा पैदलपहले चरण में भंडरिया, बड़गड़, चिनियां, रमकंडा एवं रंका प्रखंड में होने हैं चुनावगढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अतिसंवेदनशील 22 मतदान केंद्रों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से दूसरे मतदान केंद्र में पुर्नस्थापित कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग से स्वीकृति मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बड़गड़ प्रखंड के बूथ संख्या 36 प्रावि पेालपोल, 37 प्रावि कुटकू, 38 प्रावि सनेया, 39 प्रावि सनेया बीचला टोला, 51 प्रावि तुरेर पश्चिम भाग को मवि मदगड़ी च में पुर्नस्थापित किया गया है. जबकि प्रावि तुरेर खपड़ी महुआ टोला पूर्वी भाग बूथ संख्या 49 के मतदाता उमवि बिजपुर में वोट डालेंगे. रंका प्रखंड के बूथ संख्या 121 प्रावि सिंजो को आंगनबाड़ी केंद्र सेमरखांड़,उमवि बेरियादामर तेनूडीह को प्रावि तेनूडीह, चिनियां प्रखंड के बूथ संख्या 18 उप्रावि नगसीली को उमवि खुर्री, बूथ संख्या 54 उमवि पुरेगाड़ा को उउवि रणपुरा, बूथ संख्या 72उमवि बंदुआ छतमनवा टोला को उमवि सिगसिगा खूर्द में पुर्नस्थापित किया गया है. इसी तरह भंडरिया प्रखंड के बूथ संख्या 62 उप्रावि पुरानीडीह बिजका उभाग एवं उप्रावि पुरानीडीह बिजका दभाग को उप्रावि पड़वाटीकर, बूथ संख्या 64 प्रावि कोरहटी टोला बिंदा को उमवि बिंदा, बूथ संख्या 76 प्रावि हरता, बूथ संख्या 77 मवि हरता तिहारो पूर्व भाग, बूथ संख्या78 मवि हरता तिहारो प भाग एवं बूथ संख्या 79 नप्रावि हरता मुटपुरिया को उमवि बिजका, नप्रावि कुरून पूरब टोला, मवि कुरूण उभाग, मवि कुरूण दभाग एवं राप्रावि लिधकी नगनाहा को उमवि पर्रो में पुर्नस्थापित किया गया है.मतदानकर्मियों को पैदल चलना पड़ेगाउपायुक्त ने बताया कि भंडरिया व बड़गड़ प्रखंड के कुछ बूथों के मतदानकर्मियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से पैदल ही बूथों तक जाना होगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर मोटरसाइकिल की व्यवस्था की सकती है. लेकिन अति संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मी पैदल ही स्कॉट करेंगे. पत्रकार वार्ता में उपस्थित पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि भंडरिया व बड़गड़ प्रखंड के बिंदा, बिजका, पर्रो, बहेराखांड़ व मदगड़ी च के बूथों पर सुरक्षाकर्मियों के साथ मतदानकर्मियों को भी पैदल ही ले जाया जायेगा. तीन प्रखंडों के मतदानकर्मी 20 को ही रवाना होंगे उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने बताया कि प्रथम चरण के भंडरिया, बड़गड़ एवं चिनियां प्रखंड के मतदान कर्मी 22 नवंबर को होनेवाले मतदान के दो दिन पूर्व यानी 20 नवंबर को ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से कलस्टर तक पहुंचा दिये जायेंगे. जबकि रंका व रमकंडा प्रखंड के मतदानकर्मी 21 नवंबर को कलस्टर के लिए रवाना होंगे. पत्रकार वार्ता में प्रशिक्षु आईएएस सुशांत गौरव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमेरिकन रविदास, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सुभाष सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी देवेंद्रनारायण सिंह, डीईओ रामयतन राम, जिला परिवहन पदाधिकारी फिलवियुस बारला आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें