नक्सली धमका रहे हैं प्रत्याशी व मतदाताओं को उदयपुर व हरहे पंचायत में नक्सली परिवार के खड़ा होने से हुआ दहशतजेजेएमपी व टीपीसी पर प्रत्याशियों एवं मतदाताओं को धमकी देने का आरोपउदयपुर के सभी मुखिया प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष गुहार लगायी 16जीडब्ल्यूपीएच65-निर्वाची पदाधिकारी से मिलकर शिकायत करते मुखिया प्रत्याशी 16जीडब्ल्यूपीएच66-मीडिया को जानकारी देते सभी मुखिया प्रत्याशीप्रतिनिधि, रमकंडा(गढ़वा) रमकंडा प्रखंड में पंचायत चुनाव में नक्सलियों के परिवारों के कूद जाने के कारण अन्य प्रत्याशियों में दहशत की स्थिति बनी हुई है. इस प्रखंड में चुनाव के अब काफी कम समय रह गये हैं. यहां 22 नवंबर को ही चुनाव होने हैं. लेकिन अभी तक प्रशासन इस इलाके के प्रत्याशियों व मतदाताओं में इस खौफ को मिटाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की है. जबकि नक्सली संगठन अन्य प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार धमकी देकर बंद करा दिये हैं. उनके लगाये गये बैनर-पोस्टर भी फाड़ चुके हैं. प्रखंड के उदयपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए नक्सली संगठन जेजेएमपी के जोनल कमांडर चंचल पासवान का भाई विजय कुमार पासवान के खड़ा हो जाने से उस पद के लिए अन्य प्रत्याशियों के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है. जोनल कमांडर चंचल पासवान अपने भाई के पक्ष में वोट देने के लिए मतदाताओं के बीच अपने सशस्त्र दस्ते के साथ चुनाव प्रचार कर रहा है. इस दौरान जोनल कमांडर द्वारा मतदाताओं को धमकी भी दिये जाने के आरोप हैं. मुखिया पद के लिए खड़े अन्य प्रत्याशिायों के मुताबिक जोनल कमांडर द्वारा पंचायत के सभी वार्डों में बैठक कर दूसरे प्रत्याशी को चुनाव प्रचार बंद करने की धमकी मिल चुकी है. इसके कारण प्रत्याशियों की नींद उड़ गयी है. सशस्त्र दस्ते के खौफ से अन्य प्रत्याशी अपना प्रचार बंद कर दिये हैं. मुखिया प्रत्याशी राजकिशोर यादव, लालमोहन पासवान, शेख सहजाद, आनंद कुमार सिंह, लालधारी उरांव, कमलेश उरांव, सिंगरा मुंडा, उपेंद्र पासवान, अजय पासवान आदि ने संयुक्त रूप से सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल के पास पहुंचकर इस मामले की शिकायत क ी. उन्होंने कहा कि जेजेएमपी के जोनल कमांडर की धमकी क ी वजह से उदयपुर पंचायत में लोकतंत्र खतरे में हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि उदयपुर पंचायत में पुलिस पिकेट भी स्थापित है. इसके बाद भी एक नक्सली संगठन भयमुक्त होकर अपने दस्ते के साथ अपने भाई का चुनाव प्रचार कर रहा है. प्रत्याशियों ने बीडीओ से इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की.हरहे पंचायत से लड़ रही है टीपीसी कमांडर की पत्नी रमकंडा प्रखंड के हरहे पंचायत में टीपीसी कमांडर नितांत सिंह की पत्नी निवर्तमान मुखिया सुनीता देवी मुखिया पद की पुन: प्रत्याशी हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि नितांतजी द्वारा सुनीता देवी के पक्ष में मतदान करने का फरमान जारी किया गया है. सुनीता देवी को वोट देने को लेकर पंचायत के सभी गांवों में प्रतिदिन बैठक हो रही है. बैठक में चेतावनी दी जा रही है कि जिस वार्ड में सुनीता देवी लीड नहीं करेंगी, उस वार्ड में मतदाताओं की खैर नहीं होगी. नक्सलियों की नहीं चलेगी: एसपीइस संंबंध में गढ़वा एसपी प्रियदर्शी आलोक से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभीतक यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया था. ऐसी स्थिति में वे शीघ्र ही संबंधित इलाकों में पुलिस की तैनाती करेंगे. साथ ही सभी क्षेत्रों में पुलिस छापामारी अभियान चलाया जायेगा. राजनीतिक साजिश है : जोनल कमांडरइस संबंध में जेजेएमपी के जोनल कमांडर चंचलजी से बात करने पर उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप क ो पूरी तरह से खारिज किया. उसने कहा कि एक राजनीतिक साजिश के तहत उनके संगठन का नाम उसके भाई की छवि से जोड़ा जा रहा है. उसने कहा कि उसे अपने भाई से कोई लेना-देना नहीं है. उसने कहा कि यदि उसे अपने भाई का समर्थन करना होता, तो नामांकन के समय ही वह किसी प्रत्याशी का नामांकन नहीं होने देता. उसने कहा कि यह बात वैसे लोग प्रचारित कर रहे हैं, जो पांच वर्ष तक जनता के लिए कुछ नहीं करते, सिर्फ चुनाव के समय गांव में आकर वोट मांगते हैं. उन्होंने कहा कि अब जनता ही अपना मत देकर सही और गलत का फैसला करेगी.
BREAKING NEWS
नक्सली धमका रहे हैं प्रत्याशी व मतदाताओं को
नक्सली धमका रहे हैं प्रत्याशी व मतदाताओं को उदयपुर व हरहे पंचायत में नक्सली परिवार के खड़ा होने से हुआ दहशतजेजेएमपी व टीपीसी पर प्रत्याशियों एवं मतदाताओं को धमकी देने का आरोपउदयपुर के सभी मुखिया प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष गुहार लगायी 16जीडब्ल्यूपीएच65-निर्वाची पदाधिकारी से मिलकर शिकायत करते मुखिया प्रत्याशी 16जीडब्ल्यूपीएच66-मीडिया को जानकारी देते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement