अनुमंडल मुख्यालय हुआ भक्तिमयनगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल मुख्यालय में बॉकी नदी के तट पर अवस्थित अति प्राचीन सूर्य मंदिर परिसर स्थित छठ घाट व्रतधारियों के लिए सज कर तैयार है. अनुमंडल मुख्यालय स्थित स्वयंसेरी संगठन के कार्यकर्ता छठ घाट व सूर्य मंदिर परिसर में व्रतधारियों को हर संभव सहयोग के लिए तत्पर दिख रहे हैं. प्रभात क्लब के सदस्यों ने सूर्यमंदिर, मंदिर परिसर के उत्तर दिशा में व छठ घाट की साफ-सफाई उक्त सभी स्थानों पर प्रकाश व ध्वनि का व्यापक इंतजाम किया है. बस स्टैंड के निकच तोरण द्वार बनाये गये हैं तथा सूर्य मंदिर तक रोशनी का इंतजाम किया गया है. वहीं नवयुवक क्लब द्वारा बालिका उच्च विद्यालय के निकट स्थित पथ जो छठ घाट तक जाती है, उसकी सफाई, रोशनी की व्यवस्था तथा व्रतधारियों के बैठने के लिए टेंट लगवाया गया है. उक्त दोनों क्लबोंके स्नान के लिए टेंट लगवाया है. उक्त दोनों क्लबों के सदस्यों ने व्रतधारियों के स्नान करने के लिए कृत्रिम झरना की व्यवस्था की गयी है. छठ घाट के निकट पंचमुखी शिव मंदिर के पास नवयुवक क्लब ने अपना नियंत्रण कक्ष बनाया है. जबकि प्रभात क्लब द्वारा सूर्य मंदिर से पश्चिम मैदान में नियंत्रम कक्ष बनाया गया है. दोनों क्लबों के सदस्य पूरे छठ परिक्षेत्र में सक्रिय दिख रहे हैं. इधर व्यवसायी संघ ने हनुमान मोड़ से गोसाईंबाग तक मुख्य पथ की सफाई का कार्य किया है. वहीं दुर्गा पूजा समिति द्वारा अनुमंडल मुख्यालय स्थित सभी विद्युत पोल पर विद्युत बल्ब लगवाया है. वहीं धूल से बचाव के लिए टैंकर से पानी का छिड़काव कराया जा रहा है. उक्त दोनों क्लबों के नियंत्रण कक्ष से लगातार छठ गीतों के हो रहे प्रसारण से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया है.
BREAKING NEWS
अनुमंडल मुख्यालय हुआ भक्तिमय
अनुमंडल मुख्यालय हुआ भक्तिमयनगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल मुख्यालय में बॉकी नदी के तट पर अवस्थित अति प्राचीन सूर्य मंदिर परिसर स्थित छठ घाट व्रतधारियों के लिए सज कर तैयार है. अनुमंडल मुख्यालय स्थित स्वयंसेरी संगठन के कार्यकर्ता छठ घाट व सूर्य मंदिर परिसर में व्रतधारियों को हर संभव सहयोग के लिए तत्पर दिख रहे हैं. प्रभात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement