थाना उत्सव का आयोजन किया गयाबानो (सिमडेगा). बानो थाना में थाना उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक रवि कुमार, थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा उपस्थित थे. थाना उत्सव में लोगों के समक्ष साल भर की उपलब्धियों के बारे जानकारी दी गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि अब तक बानो व गिरदा ओपी मिलाकर 60 केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि सोय में निर्मित अस्पताल निर्माण के नाम में ठगी की गयी है. इस पर जल्द कार्रवाई की जायेगी. कार्यक्रम में लोगों से सुझाव व समस्या की जानकारी ली गयी. लोगों नें विभिन्न समस्या व शिकायत थाना उत्सव में प्रशासन के समक्ष रखा. मौके पर राजकुमार साहू, सुरेंद, तिवारी, विश्वनाथ बड़ाईक,नीरज साहू, मो तहसीन , प्रदीप कुमार के आलावा अन्य लोग उपस्थित थे. फोटो 14 एस आई एम बानो 5 उपस्थित पुलिस निरिक्षक व थाना प्रभारी 14 एस आई एम बानो 5 उपस्थित ग्रामीण प्रशिक्षण दिया जायेगा बानो(सिमडेगा): बानो प्रखंड के चिरोबेडा में ग्राम उत्थान परिषद के तत्ववाधान में 17 नवबंर से दो दिवसीय पंचायती राज कानून पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए समिति के निदेशक अनुप मिंज नें बताया कि इस अवसर पर सिविल कोर्ट के जज सुदर्श्न भेंगरा उपस्थित रहेंगे. उन्होंने प्रखंड के सभी प्रत्याशियों को उपस्थित रहने का आग्रह किया है.
थाना उत्सव का आयोजन किया गया
थाना उत्सव का आयोजन किया गयाबानो (सिमडेगा). बानो थाना में थाना उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक रवि कुमार, थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा उपस्थित थे. थाना उत्सव में लोगों के समक्ष साल भर की उपलब्धियों के बारे जानकारी दी गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि अब तक बानो व गिरदा ओपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement