35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…कैंसर पीड़ित रामजी ने दम तोड़ा

अोके…कैंसर पीड़ित रामजी ने दम तोड़ागरीबी के कारण समुचित इलाज नहीं हो पायाग्रामीणों ने चंदा कर किया अंतिम संस्कार10 जीडब्ल्यूपीएच 4-रोते-बिलखते रामजी की पत्नी व परिवारडंडई (गढ़वा). डंडई निवासी छुन्नु राम के पुत्र रामजी राम (40 वर्ष) की मौत हो गयी. वह काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित था. इलाज जमशेदपुर स्थित कैंसर अस्पताल में […]

अोके…कैंसर पीड़ित रामजी ने दम तोड़ागरीबी के कारण समुचित इलाज नहीं हो पायाग्रामीणों ने चंदा कर किया अंतिम संस्कार10 जीडब्ल्यूपीएच 4-रोते-बिलखते रामजी की पत्नी व परिवारडंडई (गढ़वा). डंडई निवासी छुन्नु राम के पुत्र रामजी राम (40 वर्ष) की मौत हो गयी. वह काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित था. इलाज जमशेदपुर स्थित कैंसर अस्पताल में चल रहा था. गरीबी के कारण रामजी का समुचित इलाज नहीं हो पाया. शव घर पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार करने के लिए भी परिजनों के पास पैसे नहीं थे. आसपास के ग्रामीणों ने चंदा कर रामजी का अंतिम संस्कार किया. ग्रामीण दिनेश राम, रामसागर राम, बिलबर राम, मूंगा लाल भारती, हसु राम, रामदेव राम, भोला राम, राजेंद्र राम आदि ने चंदा कर अंतिम संस्कार किया. सूचना मिलने के बाद बीडीसी प्रत्याशी विजय मेहता मृतक के घर पहुंचे. परिजनों को सांत्वना दी. अंतिम संस्कार के लिए एक हजार रुपये एवं 50 किलो गेहूं प्रदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें