25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…मझिआंव में 122 व बरडीहा में 35 नामांकन

अोके…मझिआंव में 122 व बरडीहा में 35 नामांकन10जीडब्ल्यूपीएच36-मझिआंव प्रखंड कार्यालय पर तलसबरिया से नामांकन करने समर्थकों के साथ पहुंची बीबी मशरून निशा10जीडब्ल्यूपीएच37-मझिआंव प्रखंड के सोनपुरवा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सलेहा बीबी10जीडब्ल्यूपीएच38-मझिआंव प्रखंड कार्यालय पर तलसबरिया से मुखिया प्रत्याशी रफिकुन निशा सिद्दीकीमझिआंव(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवें दिन मंगलवार को मझिआंव प्रखंड कार्यालय पर 122 तथा […]

अोके…मझिआंव में 122 व बरडीहा में 35 नामांकन10जीडब्ल्यूपीएच36-मझिआंव प्रखंड कार्यालय पर तलसबरिया से नामांकन करने समर्थकों के साथ पहुंची बीबी मशरून निशा10जीडब्ल्यूपीएच37-मझिआंव प्रखंड के सोनपुरवा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सलेहा बीबी10जीडब्ल्यूपीएच38-मझिआंव प्रखंड कार्यालय पर तलसबरिया से मुखिया प्रत्याशी रफिकुन निशा सिद्दीकीमझिआंव(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवें दिन मंगलवार को मझिआंव प्रखंड कार्यालय पर 122 तथा बरडीहा प्रखंड कार्यालय पर कुल 35 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. मझिआंव प्रखंड कार्यालय पर मुखिया पद के लिए तलसबरिया पंचायत से कुमारी रूपा देवी, बीबी मशरून निशा, रफिकुन निशा सिद्दीकी, करमडीह पंचायत से सकीब खां, बोदरा पंचायत से पुनम सिंह, प्रियंका सिंह तथा सोनपुरवा पंचायत से निवर्तमान मुखिया सकील अहमद की पत्नी सलेहा बीबी सहित 24 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र भरा. इसी तरह यहां वार्ड सदस्य पद के लिए 98 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन प्रपत्र भरा गया. जबकि बरडीहा प्रखंड कार्यालय पर मुखिया पद के लिए दो तथा वार्ड सदस्य पद के लिए 33 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है.अधिकांश प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ काफी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. उनके समर्थक प्रत्याशी के पक्ष में नारे लगा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें