28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके..प्रथम व दूसरे चरण में 104 प्रत्याशी मैदान में

अोके..प्रथम व दूसरे चरण में 104 प्रत्याशी मैदान में गढ़वा. प्रथम व दूसरे चरण के नामांकन समाप्त होने के बाद जिला परिषद के लिए कुल 104 प्रत्याशी मैदान में आ गये हैं. इनमें प्रथम चरण के 42 व दूसरे चरण के लिए 62 प्रत्याशी मैदान में हैं. यद्यपि दूसरे चरण का अभी तक नाम वापसी […]

अोके..प्रथम व दूसरे चरण में 104 प्रत्याशी मैदान में गढ़वा. प्रथम व दूसरे चरण के नामांकन समाप्त होने के बाद जिला परिषद के लिए कुल 104 प्रत्याशी मैदान में आ गये हैं. इनमें प्रथम चरण के 42 व दूसरे चरण के लिए 62 प्रत्याशी मैदान में हैं. यद्यपि दूसरे चरण का अभी तक नाम वापसी बाकी है. लेकिन अभी तक की जो तसवीर सामने आयी है, उसके अनुसार दूसरे चरण में खरौंधी से छह, केतार से 10, भवनाथुपर तीन से 11, भवनाथपुर चार से छह, नगरऊंटारी से नौ, सगमा से 14 तथा धुरकी से छह प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि प्रथम चरण के लिए प्रत्याशी घोषित किये गये चिनिया से देवंती देवी, फुल कुमारी देवी, फुलमानी देवी एवं माया देवी, रंका उतरी से अकबर हुसैन, अनिरूद्ध सिंह, आयशा खातून, जनेश्वर राम, जैनुल्लाह अंसारी, पीतांवरी कु मारी, देवेंद्र तिवारी, मनोज गुप्ता, मुमताज अली, मुरारी यादव, रामराज सिंह, बिमली देवी, सुरेंद्र राम, सुरज कुमार सिंह, रंका दक्षिणी से उमा देवी, ज्योति लकड़ा, शकंुतला देवी, रमकंडा से उर्मिला देवी, गायत्री गुप्ता, ममता देवी, सुशीला देवी, सोनु देवी, भंडरिया से छोटन लाल टोप्पो, मानिक चंद्र कोरवा, रविरौशन लकड़ा, रामजीत सिंह, रामनाथ सिंह, विनय सिंह, हरिदास तिर्की, हीरवंती देवी, बड़गड़ से गोपाल तिवारी, जयप्रकाश मिंज, बिहारी यादव, रमेश सोनी, राधेश्याम जायसवाल, रामचंद्र सिंह, संदीप मिंज एवं ज्ञानमनी मिंज चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें