बाजे-गाजे के साथ पहुंचे प्रत्याशीजिप सदस्य के लिए 19 नामांकन पत्र भरे गये 9जीडब्ल्यूपीएच25-कांडी से जिप प्रत्याशी मुनी राम9जीडब्ल्यूपीएच26-रमना से जिप प्रत्याशी अरविंद तूफानी9जीडब्ल्यूपीएच28-मझिआंव से जिप प्रत्याशी कविता दूबे9जीडब्ल्यूपीएच29-कांडी से जिप प्रत्याशी ललित बैठा9जीडब्ल्यूपीएच30-कांडी से जिप प्रत्याशी राजेंद्र राम9जीडब्ल्यूपीएच31-कांडी से जिप प्रत्याशी हसन राम 9जीडब्ल्यूपीएच14-विशुनपुरा से जिप प्रत्याशी अनिता देवी9जीडब्ल्यूपीएच7-विशुनपुरा से जिप प्रत्याशी ललिता देवी9जीडब्ल्यूपीएच8-विशुनपुरा से जिप प्रत्याशी रीतु कुमारी9जीडब्ल्यूपीएच9-मझिआंव से जिप प्रत्याशी बिनू सिंह9जीडब्ल्यूपीएच10-कांडी से जिप प्रत्याशी विजय राम9जीडब्ल्यूपीएच11-बरडीहा से जिप प्रत्याशी बचनदेव यादवप्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तीसरे चरण के लिए सोमवार को जिप सदस्य पद के लिए 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. सोमवार को प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में गहमागहमी देखी गयी. अधिकांश प्रत्याशी बाजे-गाजे के साथ पहुंचे हुए थे. जिन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया. उनमे मझिआंव से चिंटू दुबे की पत्नी कविता देवी, वर्तमान जिप सदस्य की बिनू सिंह, कांति कुमारी, बरडीहा से बचनदेव यादव, कांडी से हसन राम, मुनी राम, राजेंद्र राम, ललित बैठा, राजू राम, विजय राम, सत्येंद्र राम, अरुण रजक, विशुनपुरा से वर्तमान जिप सदस्य शंभु चंद्रवंशी की पत्नी अनिता देवी, लालती देवी, दुर्गावती देवी, ऋतु कुमारी, रमना से युवा कांग्रेसी अरविंद तूफानी, रामजन्म पासवान ने नामांकन पत्र दाखिल किया.धूम-धड़ाके के साथ पहुंचे प्रत्याशीसोमवार को जिप सदस्य पद के लिए मझिआंव, रमना व कांडी से पहुंचे अधिकांश प्रत्याशी धूम-धड़ाके तथा बाजे-गाजे के साथ पहुंचे हुए थे. मझिआंव से बिनू सिंह व कविता दुबे अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बाजे-गाजे के साथ पहुंचे हुए थे. दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों ने टाउन हॉल से लेकर समाहरणालय तक जुलूस निकाला. इसी तरह रमना से पूर्व विधायक सह राजद नेता हीराराम तूफानी के पुत्र अरविंद तूफानी व कांडी से भाजपा नेता ललित बैठा के नामांकन को लेकर भी बाजे-गाजे के साथ जुलूस निकाला गया.
बाजे-गाजे के साथ पहुंचे प्रत्याशी
बाजे-गाजे के साथ पहुंचे प्रत्याशीजिप सदस्य के लिए 19 नामांकन पत्र भरे गये 9जीडब्ल्यूपीएच25-कांडी से जिप प्रत्याशी मुनी राम9जीडब्ल्यूपीएच26-रमना से जिप प्रत्याशी अरविंद तूफानी9जीडब्ल्यूपीएच28-मझिआंव से जिप प्रत्याशी कविता दूबे9जीडब्ल्यूपीएच29-कांडी से जिप प्रत्याशी ललित बैठा9जीडब्ल्यूपीएच30-कांडी से जिप प्रत्याशी राजेंद्र राम9जीडब्ल्यूपीएच31-कांडी से जिप प्रत्याशी हसन राम 9जीडब्ल्यूपीएच14-विशुनपुरा से जिप प्रत्याशी अनिता देवी9जीडब्ल्यूपीएच7-विशुनपुरा से जिप प्रत्याशी ललिता देवी9जीडब्ल्यूपीएच8-विशुनपुरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement