रंका : दहेज प्रताड़ना के आरोप में पुलिस ने सतबरवा थाना के पोंची गांव निवासी गोपाल राम के पुत्र राहुल कुमार उर्फ राहुल राज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षु दारोगा शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि राहुल ने पहली पत्नी को रहते हुए दूसरी शादी कर लिया है. पहली पत्नी प्रेमशीला देवी रंका थाना के सेवाडीह गांव की रहने वाली है.
वह नंदलाल भुइयां की पुत्री है. उन्होंने बताया कि प्रेमशीला ने पांच महीने पूर्व गढ़वा न्यायालय में दहेज प्रताड़ना से संबंधित मामला दर्ज कराया था. लेकिन बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद राहुल न्यायालय में हाजिर नहीं होता था. पुलिस ने उसे गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. विदित हो कि राहुल के पहली पत्नी प्रेमशीला से दो बच्चे भी हैं. जबकि उसकी दूसरी पत्नी से भी दो बच्चे हैं.