चिनियां रोड स्थित जीपी प्लाजा के पास खड़ी थी कार
Advertisement
संवेदक के कार का शीशा तोड़ दो लाख रुपये उड़ाये
चिनियां रोड स्थित जीपी प्लाजा के पास खड़ी थी कार सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों तक पहुंचने में जुटी पुलिस गढ़वा : गढ़वा शहर के अति व्यस्त चिनिया रोड स्थित जीपी प्लाजा के पास से शनिवार को दिन-दहाड़े अपराह्न लगभग तीन बजे एक कार से उचक्कों ने शीशा तोड़ कर दो लाख रुपये उड़ा […]
सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों तक पहुंचने में जुटी पुलिस
गढ़वा : गढ़वा शहर के अति व्यस्त चिनिया रोड स्थित जीपी प्लाजा के पास से शनिवार को दिन-दहाड़े अपराह्न लगभग तीन बजे एक कार से उचक्कों ने शीशा तोड़ कर दो लाख रुपये उड़ा लिये़ उक्त वेलोनो नेक्सा कार (जेएच01डीके 4290) गढ़वा थाना के करूआ कला निवासी विकेश तिवारी की थी. घटना के संबंध में बताया गया कि करूआ कला निवासी विनोद तिवारी का पुत्र विकेश तिवारी संवेदक है़. शनिवार को वे पंजाब नेशनल बैंक से दो लाख रुपये निकाल कर अपनी गाड़ी में लेकर जीपी प्लाजा के पास गये थे.
वहां वे अपनी गाड़ी को खड़ीक र जीपी प्लाजा में अंदर कुछ काम से गये थे. इसी दौरान तीन अपराधियों ने गाड़ी का शीशा तोड़ कर उक्त दो लाख रुपये निकाल लिये. बताया गया कि रुपये निकालने के बाद वे चिनियां मोड़ होते मोटरसाइकिल से फरार हो गये. बाद में लौटने पर विकेश को जब कार का शीशा टूटा पाया, तो उन्होंने अंदर देखा, तो रुपये गायब थे. घटना के विषय में उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक में जब वे पैसा निकाल रहे थे, उस समय कुछ संदिग्ध लोग उन्हें लगे थे़ यह उन्हीं लोगों की कारामात हो सकती है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पीएनबी व जीपी प्लाजा में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है़ वैसे समाचार भेजे जाने तक घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज नहीं हो सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement