घाटशिला.
दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ और जाम की समस्या से निबटने के लिए घाटशिला अनुमंडल प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. सोमवार को एसडीओ सुनील चंद्र ने क्षेत्र का निरीक्षण कर तीन दिनों के लिए वन-वे नियम लागू करने की घोषणा की. यह व्यवस्था सोमवार शाम 5:00 बजे से प्रभावी हो गयी है. एसडीओ सुनील चंद्र ने बताया कि पूजा पंडालों के आसपास हर साल भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है. खासकर दाहीगोड़ा सर्कस मैदान, जेसी हाइस्कूल पंडाल और घाटशिला कॉलेज क्षेत्र में यातायात का दबाव काफी बढ़ जाता है. इसे देखते हुए प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग कर वन-वे और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गयी है. मौके पर घाटशिला बीडीओ यूनिका शर्मा, थाना प्रभारी बंश नारायण सिंह, मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार, जेइ गौरव गुप्ता आदि उपस्थित थे.नयी व्यवस्था इस प्रकार रहेगी
दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में बैरिकेड लगाकर चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. घाटशिला कॉलेज में पार्किंग स्थल बनाया गया है. श्रद्धालु यहां वाहन पार्क कर पंडाल में दर्शन कर सकेंगे. जेसी हाइस्कूल और आसपास के पंडालों में भीड़ के मद्देनजर वैकल्पिक मार्ग तय किये गये हैं. मऊभंडार से आने वाले वाहनों के लिए सर्कस मैदान के पास पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. दोपहिया वाहन निर्धारित मार्ग से होकर गुजर सकेंगे, जबकि चार पहिया वाहनों को हाइवे से होकर गंतव्य तक पहुंचना होगा. एसडीओ सुनील चंद्र ने लोगों से सहयोग की अपील की है, ताकि दुर्गा पूजा व्यवस्थित माहौल में संपन्न हो सके.हेलमेट, लाइसेंस व वाहन के कागजात की होगी जांच
घाटशिला शहर में मंगलवार से वाहन चेकिंग अभियान जोर-शोर से चलेगा. इसमें हेलमेट, लाइसेंस, वाहन के कागजात आदि की जांच की जायेगी. हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

