13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : एनएच-49 पर दो ट्रकों की भिड़ंत, एक चालक की मौत, दूसरा गंभीर

बरसोल थाना अंतर्गत अजंता होटल के समीप एनएच- 49 पर रविवार देर रात में दो ट्रकों में सीधी भिड़ंत हो गयी.

बरसोल .

बरसोल थाना अंतर्गत अजंता होटल के समीप एनएच- 49 पर रविवार देर रात में दो ट्रकों में सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें मालुआ गांव निवासी ट्रक चालक कान्हूचरण साव (38) की मौत हो गयी, जबकि दूसरा चालक चंदनासोल निवासी सनातन मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार, एक ट्रक बरसोल से धान लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था. तभी एनएच-49 पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी पहुंची. दोनों चालकों को इलाज के लिए बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां पर चिकित्सक ने कान्हूचरण साव को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सोमवार को शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक अपने पीछे पत्नी, 8 साल की बेटी एवं 4 साल का पुत्र छोड़ गया है.

शोकाकुल परिवार से मिले विधायक

सूचना पाकर सोमवार सुबह महासप्तमी की पूजा छोड़कर विधायक समीर मोहंती बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी. पीड़ित परिवार को नगद राशि देकर मदद की.

बाइक सवार को मारी टक्कर, दुकान में घुसा टेंपो

चाकुलिया.

चाकुलिया स्थित नया बाजार में सोमवार शाम में बड़ी दुर्घटना टल गई. महा सप्तमी के दौरान जब लोग पंडाल देखने के लिए निकले, तभी शराब के नशे में धुत एक टेंपो चालक ने बाइक सवार लजरुष तिग्गा को धक्का मार दिया. इस घटना में लजरुष के सिर में गंभीर चोट लगी है. धक्का मारने के बाद टेंपो बीच सड़क पर पलट गई. नशे की हालत में ही चालक ने टेंपो को उठाने लगा. टेंपो सीधा होते ही इंजन स्टार्ट होने के कारण सड़क के किनारे मंटू मल्लिक की दुकान में घुस गयी. इसके बाद चालक टेंपो छोड़कर फरार हो गया. सौभाग्य की बात यह रही कि टेंपो भीड़ पर नहीं चढ़ी. घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel