धालभूमगढ़.
धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में एनएच- 18 पर सोनाखून के पास शनिवार की दोपहर सड़क हादसे में 21 वर्षीय बुद्धेश्वर महतो की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार, मृतक बंगाल के जामबनी थानांतर्गत दई चाकुड़िया गांव का निवासी था. वह शनिवार को अपनी स्कूटी से घर जा रहा था. इसी दौरान सोनाखून के पास किनारे खड़े कंटेनर से स्कूटी टकरा गयी. युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है. अत्यधिक रक्तस्राव के कारण अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, बुद्धेश्वर महतो अपनी स्कूटी (जेएच 05 इए/ 7737) से अपने गांव बंगाल की ओर जा रहा था. स्कूटी चलाते समय हेलमेट को गाड़ी में टांग कर रखा था. इस दौरान एनएच किनारे खड़े कंटेनर (एनएल 01 एएफ/ 5171) में पीछे से स्कूटी टकरा गयी. सिर में गहरी चोट लगने से मौत हो गयी. सूचना मिलते ही हाइवे पैट्रोलिंग प्रभारी सहदेव उरांव, राजू नायक तथा सेवा ही धर्म ग्रुप के नौशाद अहमद पहुंचे. घायल को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला लाया गया. यहां डॉ आरएन टुडू ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गयी है. परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

