16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घाटशिला के तामुकपाल में टेलर ने बाइक और साइकिल को मारी टक्कर, 1 की मौत, 3 जख्मी

Road Accident in Ghatshila: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला के तामुकपाल में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और महिला समेत 3 लोग घायल हुए हैं. सड़क दुर्घटना के बाद गुस्साये लोगों ने रोड को जाम कर दिया. थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी के समझाने के बावजूद लोग वहां से हटने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि दुर्घटना एक पुलिया के नहीं बनने की वजह से हुई है. हाई-वे को वन-वे कर दिया गया है.

Road Accident in Ghatshila| घाटशिला (पूर्व सिंहभूम) मो परवेज : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र स्थित तामुकपाल हाई-वे पर गुरुवार को विजयादशमी के दिन सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी जबकि एक महिला समेत 3 लोग जख्मी हो गये. इससे नाराज ग्रामीणों ने दोपहर 11:00 बजे हाई-वे को जाम कर दिया. सूचना पाकर घाटशिला थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह और सीओ निशांत अंबर पुलिस बल के साथ पहुंचे. ग्रामीणों को काफी समझाया, लेकिन वे सड़क से हटने को तैयार नहीं थे. लोगों का कहना था कि जब तक पुलिया की मरम्मती पर कोई ठोस बात नहीं होती, उनका जाम जारी रहेगा. समाचार लिखे जाने तक अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे थे.

स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

इससे पहले, स्थानीय लोगों की मदद से मृतक सहित घायलों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचाया गया. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ आरएन सोरेन एवं डॉ मीरा मुर्मू ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल महिला एवं ट्रेलर चालक को एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया.

Road Accident In Ghatshila East Singhbhum Jharkhand
सड़क पर मिट्टी रखकर हाई-वे को कर दिया गया है वन-वे. फोटो : प्रभात खबर

ट्रेलर के अनियंत्रित होने की वजह से हुआ हादसा

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि हाई-वे पर ट्रेलर अनियंत्रित होने के कारण तथा वन-वे होने के कारण यह सड़क दुर्घटना हुई है. इस घटना में तामुकपाल निवासी बालक मुंडा (60) की मौके पर ही मौत हो गयी. वह साइकिल से घाटशिला की ओर आ रहा था. वहीं, कलिकापुर निवासी किशोर भकत (42) और मौसमी पाल (40) गंभीर रूप से घायल हैं, दोनों बाइक पर थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मौसमी पाल के दोनों पैरों में लगी है गंभीर चोट

मौसमी पाल के दोनों पैरों में बुरी तरह से चोट आयी है. बाइक से पति-पत्नी दोनों अपने घर कलिकापुर गांव जा रहे थे. ट्रेलर (जेएच 24एन 0674) का चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. चालक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. आक्रोशित ग्रामीणों ने समाचार लिखे जाने तक हाई-वे को जाम कर रखा है.

Road Accident In Ghatshila East Singhbhum Jharkhand News Today
सड़क दुर्घटना के विरोध में मृतक एवं घायलों को मुआवजा देने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने हाई-वे को कर दिया जाम. फोटो : प्रभात खबर

Road Accident in Ghatshila: ग्रामीण कर रहे मुआवजे की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा मिले. हाई-वे को वन-वे किया गया है, इसे हटाया जाये. दोनों ओर से वाहनों को आने-जाने की अनुमति दी जाये, ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके. घटनास्थल पर अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी लोगों को समझाने में जुटे हैं. हालांकि, लोग मानने को तैयार नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें

अलका तिवारी ने झारखंड की पहली महिला राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाला, पति डीके तिवारी के बाद बनीं 8वीं SEC

जयंती पर याद किये गये गांधी और शास्त्री, झारखंड के गवर्नर संतोष गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी की झारखंड यात्रा के 100 साल, विद्यार्थी के चरित्र निर्माण में आज भी प्रासंगिक ‘सत्य के प्रयोग’

रावण दहन पर बारिश का साया, रांची समेत झारखंड के 11 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel