22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयंती पर याद किये गये गांधी और शास्त्री, झारखंड के गवर्नर संतोष गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

Jharkhand Pays Tribute to Gandhi-Shashtri: झारखंड में विजयदशमी के पर्व के साथ-साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनायी गयी. इन दोनों महापुरुषों की जयंती बड़े धूम-धाम से मनी. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी. उनके बताये रास्ते का अनुसरण करने की अपील भी लोगों से की.

Jharkhand Pays Tribute to Gandhi-Shashtri: झारखंड ने विजयदशमी (दशहरा) के दिन देश के 2 महान पुरुषों को याद किया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि दी. हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने भी दोनों स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया.

Jharkhand Pays Tribute to Gandhi-Shashtri: विजयदशमी के साथ मन रही गांधी और शास्त्री की जयंती

विजयदशमी यानी दशहरा के साथ-साथ इस बार गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती मनायी जा रही है. इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

राज्यपाल संतोष गंगवार ने बापू को किया नमन

राज्यपाल संतोष गंगवार ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन. सत्य एवं अहिंसा के प्रतीक पूज्य बापू का जीवन और आदर्श मानव कल्याण के प्रति समर्पित था. उनके विचार हर पीढ़ी को मानवता के मार्ग पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए समस्त राज्य वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड

लाल बहादुर शास्त्री के त्याग और राष्ट्रसेवा को गवर्नर ने किया याद

उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री के त्याग और राष्ट्रसेवा के प्रति उनके समर्पण की बात की. ‘एक्स’ पर लिखा ‘जय जवान, जय किसान’ के उद्घोषक, सादगी और ईमानदारी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन. त्याग और राष्ट्रसेवा में समर्पित उनका जीवन हमें सदैव कर्तव्य और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा.

मुख्यमंत्री बोले- अहिंसा और सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं गांधी

वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार, उनकी अहिंसा एवं सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा आज भी पूरे देश और विश्व के लिए मार्गदर्शक है. कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिवस है. गांधी जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उनकी शिक्षा और सिद्धांतों ने न केवल स्वतंत्रता संग्राम को नयी दिशा दी, बल्कि आजादी के बाद भी लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभायी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

महान विभूतियों के आदर्श और त्याग की वजह से गौरवशाली लोकतंत्र है भारत – हेमंत सोरेन

उन्होंने कहा कि ऐसे महान विभूतियों के आदर्श और त्याग ही हैं, जिनकी वजह से आज भारत एक सशक्त और गौरवशाली लोकतंत्र के रूप में दुनिया के सामने खड़ा है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समस्त राज्यवासियों का आह्वान किया कि सभी अपने जीवन में पूरी संजीदगी से बापू के सिद्धांतों को अपनायें और समाज में शांति, भाईचारा एवं एकता के माहौल को और मजबूती दें.

Jharkhand Pays Tribute To Gandhi Shashtri Heant Soren And Kalpana Soren Jmm
मोरहाबादी के बापू वाटिका में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन.

हेमंत सोरेन ने लाल बहादुर शास्त्री को भी किया याद

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज के दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर नमन किया. कहा कि शास्त्री जी सादगी, ईमानदारी एवं कर्मठता की मिसाल थे. उनके दिये गये नारे ‘जय जवान, जय किसान’ आज भी देशवासियों को प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि शास्त्री जी के जीवन से हमें कर्तव्यपारायणता, देशभक्ति और जनसेवा की सीख मिलती है, जिसे आत्मसात कर हम झारखंड और भारत को और सशक्त बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

महात्मा गांधी की झारखंड यात्रा के 100 साल, विद्यार्थी के चरित्र निर्माण में आज भी प्रासंगिक ‘सत्य के प्रयोग’

Mahatma Gandhi Jayanti: झारखंड और आदिवासियों से बहुत प्रभावित थे महात्मा गांधी

सारंडा के जंगल में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान कोबरा 209 बटालियन के जवान को सांप ने काटा, मौत

रिटायर्ड मुख्य सचिव अलका तिवारी झारखंड की राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त, अधिसूचना जारी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel