13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारंडा के जंगल में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान कोबरा 209 बटालियन के जवान को सांप ने काटा, मौत

Cobra Jawan Died of Snake Bite: झारखंड में सुरक्षा बल के एक जवान की मौत हो गयी है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में एंटी नक्सल सर्च ऑपरेशन पर जवान निकले थे. इसी दौरान मंगलवार को घने जंगल में जहरीले सांप ने कोबरा-209 बटालियन के जवान को काट लिया. जवान को प्राथमिक उपचार के बाद किरीबुरू के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

Cobra Jawan Died of Snake Bite| चाईबासा/मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), राधेश सिंह : झारखंड के सारंडा जंगल में नक्सलियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन चला रहे सुरक्षा बल के एक जवान को सांप ने काट लिया. इलाज के दौरान जवान की मौत हो गयी. पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में सर्पदंश के शिकार हुए जवान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. एक अधिकारी ने बुधवार 1 अक्टूबर 2025 को यह जानकारी दी.

उत्तर प्रदेश के थे कोबरा-209 बटालियन के जवान सुनील कमार

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन के अपने नियमित काम पर थे. इसी दौरान एक जहरीले सांप ने कोबरा-209 बटालियन के कांस्टेबल को काट लिया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके. दिवंगत कांस्टेबल का नाम सुनील कुमार है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Cobra Jawan Died of Snake Bite: छोटानागरा के नूरदा जंगल में सांप ने काटा

मंगलवार को सारंडा के छोटानागरा के नूरदा जंगल में सुरक्षा बलों के जवान एंटी नक्सलिय ऑपरेशन के तहत सर्च ऑपरेशन के लिए निकले थे. इसी दौरान कोंस्टेबल सुनील कुमार को एक जहरीले सांप ने काट लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद जवान को तुरंत प्राथमिक इलाज मुहैया कराकर उन्हें किरीबुरु स्थित जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें

सारंडा अभ्यारण्य का जोरदार विरोध, ग्रामीणों ने मंत्रियों से कहा- अधिकार की गारंटी नहीं, तो तीर चलेगा

Mahatma Gandhi Jayanti: झारखंड और आदिवासियों से बहुत प्रभावित थे महात्मा गांधी

Good News: रांची से दिल्ली और हैदराबाद के लिए फेस्टिवल फ्लाइट 11 और 15 अक्टूबर से

फिर सक्रिय होगा मानसून, 2 और 3 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel