16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलका तिवारी ने झारखंड की पहली महिला राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाला, पति डीके तिवारी के बाद बनीं 8वीं SEC

Alka Tiwari Assumes Office of SEC Jharkhand: झारखंड कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अलका तिवारी ने 8वें राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. विजयदशमी के दिन 2 अक्टूबर को उन्होंने कार्यभार संभाला. इस पद पर नियुक्त की जाने वाली वह पहली महिला अधिकारी हैं. इससे पहले उनके पति डॉ डीके तिवारी इस पद पर थे. डॉ तिवारी भी झारखंड के मुख्य सचिव रह चुके हैं.

Alka Tiwari Assumes Office of SEC Jharkhand: झारखंड की रिटायर्ड मुख्य सचिव अलका तिवारी ने राज्य के 8वें राज्य निर्वाचन आयुक्त (State Election Commissioner) के रूप पदभार संभाल लिया है. उन्होंने विजयदशमी के दिन 2 अक्टूबर 2025 को राजधानी रांची के रातू रोड स्थित राज्य निर्वाचन आयुक्त (SEC) कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इसके पहले उनके पति और झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव डीके तिवारी राज्य निर्वाचन आयुक्त थे. डीके तिवारी ने 12 फरवरी 2021 को पदभार संभाला था और 13 अगस्त 2024 तक इस पद पर रहे. इसके बाद से यह पद रिक्त था.

30 सितंबर को मुख्य सचिव के पद से हुईं रिटायर

अलका तिवारी 30 सितंबर को झारखंड के मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुईं थीं. उनके विदाई समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने उसी दिन घोषणा कर दी थी कि अलका तिवारी के अनुभव का ला आने वाले दिनों में राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में लिया जायेगा.

1 अक्टूबर को राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर हुई नियुक्ति

मुख्यमंत्री की इस घोषणा के अगले ही दिन यानी 1 अक्टूबर 2025 को अलका तिवारी को झारखंड को राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किये जाने की अधिसूचना जारी कर दी गयी. अलका तिवारी 1988 बैच की झारखंड कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी हैं. उन्होंने झारखंड में विभिन्न पदों पर योगदान दिया है. उनके पति डीके तिवारी भी झारखंड के मुख्य सचिव और राज्य निर्वाचन आयुक्त रह चुके हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2 अक्टूबर को अलका तिवारी ने संभाला SEC का पद

अलका तिवारी से पहले झारखंड को 7 राज्य निर्वाचन आयुक्त मिले. सबसे पहले बी लाल वर्ष 2001 में इस पद पर नियुक्त किये गये थे. वह वर्ष 2004 तक इस पद पर रहे. इसके बाद क्रमश: जी कृष्णन, एमके मंडल, एसडी शर्मा, शिव बसंत, एनएन पांडेय और डॉ डीके तिवारी राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाये गये.

पहली महिला आईएएस हैं, जो झारखंड में राज्य निर्वाचन आयुक्त बनीं हैं

अब अलका तिवारी को 4 साल तक इस पद पर काम करने का मौका मिलेगा, क्योंकि उनका कार्यकाल 4 साल तय किया गया है. हालांकि, अगर इससे पहले उनकी उम्र 65 साल हो जाती है, तो उन्हें उसी वक्त यह पद छोड़ देना पड़ेगा. अलका तिवारी पहली महिला आईएएस अधिकारी हैं, जिन्हें झारखंड का राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है.

झारखंड के अब तक के राज्य निर्वाचन आयुक्त

झारखंड के अब तक के राज्य निर्वाचन आयुक्तों के नामराज्य निर्वाचन आयुक्त के पदभार संभालने की तारीखरिटायर होने या पदभार छोड़ने की तारीख
बी लाल14.05.200115.05.2004
जी कृष्णन01.10.200412.12.2006
एमके मंडल15.05.200715.05.2010
एसडी शर्मा16.05.201014.07.2013
शिव बसंत11.02.201407.07.2016
एनएन पांडेय16.06.201715.06.2020
डॉ डीके तिवारी12.02.202111.02.2024
अलका तिवारी02.10.2025
Source : State Election Commission Jharkhand

इसे भी पढ़ें

जयंती पर याद किये गये गांधी और शास्त्री, झारखंड के गवर्नर संतोष गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी की झारखंड यात्रा के 100 साल, विद्यार्थी के चरित्र निर्माण में आज भी प्रासंगिक ‘सत्य के प्रयोग’

रावण दहन पर बारिश का साया, रांची समेत झारखंड के 11 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

सारंडा के जंगल में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान कोबरा 209 बटालियन के जवान को सांप ने काटा, मौत

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel