हाता.
पोटका में मां दुर्गा का दुर्गोत्सव शुरू हो गया. यहां रविवार को मां दुर्गा की महाषष्टी पूजा के साथ क्षेत्र के सभी पंडाल के पट खोले गये. प्रखंड के पोटका व कोवाली थाना क्षेत्र में 18 जगह दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम के साथ किया जा रहा है. प्रखंड में प्रमुख रूप से हाता चौक के समीप सार्वजनिक श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है, जिसका उद्घाटन रविवार शाम को विधायक संजीव सरदार ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि दुर्गा पूजा का पर्व मां दुर्गा के नौ रूपों से शक्ति और सामर्थ्य ग्रहण करने का अवसर है. यह बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व है. वह मां दुर्गा से मंगल कामना करता है कि सबके जीवन में खुशियां और समृद्धि की लौ जलती रहे. हर घर को मां का आशीर्वाद मिलता रहे. सभी दुर्गोत्सव को श्रद्धा और भक्ति से मनाये. मौके पर पूर्व जिप सदस्य चंद्रावती महतो, उपप्रमुख उर्मिला सामाद, बीडीओ अरुण मुंडा, सीओ निकिता बाला, थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू, मुखिया सुकलाल सरदार, पूर्व मुखिया सावित्री सरदार, समाजसेवी सुनील महतो, अध्यक्ष मनोज राम, सचिव सुब्रत दे (बबलू) आदि उपस्थित थे.महासप्तमी पूजा आज, तैयारी पूरी
पोटका थाना अंतर्गत हाता, तिरिलडीह, गितिलता, माटकु, बांगो, धिरौल, कालिकापुर, जुड़ी, पोटका, शांकरदा व कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर, खैरपाल, देवली, कोवाली, रसुनचोपा में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. हल्दीपोखर व कोवाली में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है, वहीं खैरपाल बंगाल क्लब में आकर्षक प्रतिमा का निर्माण किया गया है.दुर्गा पूजा कमेटी ने दिया हाता को नया लुक
हाता. पोटका प्रखंड के हाता चौक को अब नया रूप देकर सजाया गया है, जिसमें भगवान बिरसा मुंडा चौक की प्रतिमा के साथ दुर्गा पूजा मैदान में “आई लव हाता ” का रंगीन बोर्ड लगाया गया है. यह बोर्ड दुर्गा पूजा के दौरान लोकार्पित हुआ और अब यह एक लोकप्रिय सेल्फी पॉइंट बन गया है. जहां लोग यादगार तस्वीरें ले रहे हैं. स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने पंडाल उद्घाटन के समय स्वयं सेल्फी ली और कमेटी की प्रशंसा की. कमेटी के अध्यक्ष मनोज राम और सचिव सुब्रोत दे ने बताया कि भविष्य में यहां वृक्षारोपण कर और भी बेहतर बनाया जायेगा. मौके पर पूर्व जिप सदस्य, उपप्रमुख, मुखिया और पानो सरदार भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

