जादूगोड़ा.
जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारियां पूरे उत्साह और जोरों-शोरों से चल रही हैं. शहरी इलाकों की तरह ही जादूगोड़ा, राखा और यूसिल कॉलोनी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. शनिवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. उन्होंने पंडाल समितियों के सदस्यों से सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विस्तार से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र, श्रद्धालुओं की कतार प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण की तैयारियों की समीक्षा की. ग्रामीण एसपी ने समितियों को प्रशासन द्वारा हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया और कहा कि श्रद्धालुओं की शांति और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस बार भी दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न होगी. निरीक्षण के दौरान मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, थाना प्रभारी राजेश मंडल, समाजसेवी सुशील अग्रवाल, अमित साव, संजू बारीक, गोपाल बिष्ट समेत कई अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

