पटमदा.
झारखंड सीमा से सेट पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले का बांदोवान थाना क्षेत्र के लतापाड़ा गांव में गुरुवार रात को एक ही परिवार के मां व तीन बेटियों समेत चार सदस्यों की जहर खाने से मौत हो गई. मामले का खुलासा शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ. घटना की सूचना के बाद पुरुलिया जिला पुलिस सक्रिय हुई. मामले की जांच स्थानीय बांदोवान थाना की पुलिस ने शुरू की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि चारों मृतकों में मां पिया गोराई (30) व बेटियां में बैशाखी गोराई (13), पल्लवी गोराई (10) व सौरवी गोराई (6) शामिल हैं. पति आनंद गोराई हर दिन की तरह गुरुवार की सुबह जमशेदपुर के बिरसानगर में सब्जी बेचने चले गये थे. वह देर रात घर लौटे तो उन्होंने अपनी पत्नी और तीनो बेटियों को बेहोशी की हालत में पाया. आनंद गोराई ने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी. रात करीब 11 बजे सभी को नजदीकी अस्पताल बांदोवान सीएचसी पहुंचाया गया. यहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पुलिस ने घटना के संबंध में पीड़ित आनंद गोराई एवं उनके सगे – संबंधियों से पूछताछ की. इसमें बताया गया कि चारों ने रात में भोजन के रूप में मुड़ी और पकौड़ी खायी थी. पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

