जादूगोड़ा.
नरवा पहाड़ माइंस अंचल के मूल निवासी आदिवासी समुदाय ने रविवार को चांद भैरव हूल गांवता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड आंदोलन के महानायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में आगामी 2 नवंबर को रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा. यह कार्यक्रम हूल चौक के समीप स्थित शंकरदा पंचायत भवन, भुटका-दामुडीह में होगा. 2 नवंबर के रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि होंगे विधायक संजीव सरदार. विशिष्ट अतिथि के रूप में परगना बाबा, यूसिल अधिकारी और विभिन्न समाज के बुद्धिजीवी उपस्थित रहेंगे. सम्मानित अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, माझी बाबा, नईके बाबा और वार्ड सदस्य शामिल होंगे. निर्णय लिया गया कि हर वर्ष 4 अगस्त को गुरुजी की पुण्यतिथि पर भी रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा, ताकि इसे परंपरा का रूप दिया जा सके. बैठक में जीतराय मुर्मू, वीरेन बास्के, नायडू सोरेन, शिवचरण मुर्मू, विद्यासागर दास, दुख माझी, भदूराम मार्डी, भूगलू टुडू, सुना राम हांसदा, ठाकुरदास मुर्मू, सनातन सोरेन, सोमेन कुमार भकत, रमेश सोरेन, जगन टुडू, बैद्यनाथ टुडू, सुधीर सोरेन और धोनी दास समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि “रक्तदान महादान है ” और इसे गुरुजी की स्मृति से जोड़कर शुरू की गई यह नई परंपरा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

